Pat Cummins: जसप्रीत बुमराह पर पैट कमिंस का खून खौलाने वाला बयान, जानकर गुस्से से लाल हो जाएंगे आप

Pat Cummins: मेलबर्न टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. ये बयान भारतीय फैंस को निराश कर सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
I do not have empathy for Jasprit Bumrah says Pat Cummins

Pat Cummins: जसप्रीत बुमराह पर पैट कमिंस का खून खौलाने वाला बयान (Image- Social )

Pat Cummins on Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से लीड ले ली है. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह पर जो कहा है उससे जानना किसी भी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सुखद नहीं हो सकता है. 

Advertisment

पैट कमिंस का जसप्रीत बुमराह पर बयान

मेलबर्न टेस्ट समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस प्रेस कांफ्रेंस करने आए थे. मैच में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था इसके बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा. कमिंस बुमराह के प्रशंसक रहे हैं. इसलिए उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्हें बुमराह को लेकर कोई हमदर्दी है. इस पर कमिंस का जवाब था बिल्कुल नहीं. ये ऐसा जवाब था जिसे सुन या जान भारतीय क्रिकेट फैंस को गुस्सा आना स्वभाविक है.

मैच में शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह का मेलबर्न टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा. पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके और अकेले दम भारत के लिए जीत की संभावना जगाई. लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद बुमराह के लिए फैंस काफी निराश नजर आए. आखिर एक खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने के लिए और क्या करे. 

सीरीज के श्रेष्ठ गेंदबाज हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में ऐतिहासिक गेंदबाजी है. वे 4 टेस्ट मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं और सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं. इस सीरीज में बुमराह ने कपिल देव के ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 25 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ये रिकॉर्ड कपिल ने 1992 में बनाया था. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में ही अपने करियर के 200 विकेट भी पूरे किए. उनके कुल 203 विकेट हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-   Jasprit Bumrah: सैम कोंस्टास ने पार की बेशर्मी की हद, Live मैच में उतारी जसप्रीत बुमराह की नकल, देखें Video

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'मैने शुभमन गिल को ड्रॉप नहीं किया...', रोहित शर्मा ने केएल राहुल के नंबर-3 पर बैटिंग करने को लेकर दिया जवाब

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं धोनी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

cricket news in hindi jasprit bumrah Pat Cummins on Jasprit Bumrah Pat Cummins ind-vs-aus
      
Advertisment