Rohit Sharma: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन भारत के लिए एक उम्मीद की किरण नजर आ रहे थे. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे जायसवाल मजबूती के साथ दूसरे छोर पर खड़े. जबकि टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के शॉर्ट बॉल पर जोर से बल्ला घुमाया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और जायसवाल को पवेलियन जाना पड़ा. थर्ड अंपायर इस फैसले पर विवाज खड़ा हो गया है. वहीं इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल के 'विवादत' विकेट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Yashasvi Jaiswal के विकेट पर क्या बोले रोहित शर्मा?
मेलबर्न टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के विकेट अपना बयान दिया. उनका मनना है कि बल्ले के पास से गुजरने के बाद गेंद में झुकाव आया था. हालांकि सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री समेत कई दिग्गजों ने जायसवाल को नॉटआउट बताया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "यह Snicko में नहीं दिखा, लेकिन नग्न आंखों से देखने पर वहां झुकाव था. निष्पक्षता से, ऐसा लग रहा था कि उन्होंने इसे छुआ, लेकिन अक्सर हम फैसलों के गलत पक्ष में पड़ जाते हैं."
क्या था जायसवाल के विवादित विकेट का मामला?
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल बैटिंग कर रहे थे. पारी का 71वें ओवर पैट कमिंस लेकर आए. कमिंस की पांचवी गेंद पर की पांचवीं गेंद पर Yashasvi Jaiswal ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले और गलव्स से करीब से होकर गुजर गई और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच लपक लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपील की गई, लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. फिर कंगारू टीम ने रिव्यू का सहारा लिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू में Snickometer के जरिए चेक किया, लेकिन उसमें कोई मूवमेंट नजर नहीं आया. फिर भी थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दे दिया.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: एक नहीं बल्कि ICC के इन 2 बड़े अवार्ड के लिए जसप्रीत बुमराह हुए नॉमिनेट, जीतना तय
यह भी पढ़ें: Pat Cummins: जसप्रीत बुमराह पर पैट कमिंस का खून खौलाने वाला बयान, जानकर गुस्से से लाल हो जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं धोनी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप