IPL 2025: RCB से हार के बाद DC की प्लेइंग XI में हो सकती है 10.75 करोड़ वाले गेंदबाज की एंट्री

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अगले मैच में टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अगले मैच में टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
After loss against RCB Delhi Capitals can give chance to T Natarajan in playing xi for next matches in IPL 2025

IPL 2025: RCB से हार के बाद DC की प्लेइंग XI में हो सकती है 10.75 करोड़ वाले गेंदबाज की एंट्री (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की. इस मैच में एक समय स्थिति ऐसी थी जब डीसी जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन कमजोर गेंदबाजी की वजह से हार का सामना करना पड़ा. अब अगले मैच में डीसी एक ऐसे गेंदबाज को टीम में एंट्री दे सकती है जिसे अबतक सीजन में मौका नहीं मिला है.

Advertisment

10.75 करोड़ के गेंदबाजी हो सकती है एंट्री

दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को 10.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन सीजन के 10 मैच बीत गए. उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. आरसीबी से मिली हार के बाद टीम अगले मैचों में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए टीम टी नटराजन को प्लेइंग XI में मौका दे सकती है. नटराजन डेथ ओवर्स में अपनी शानदार गेंदबाजी और घातक यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. 

इन गेंदबाजों का कट सकता है पत्ता

अगर टी नटराजन को डीसी प्लेइंग XI में जगह देती है तो मुकेश कुमार या दुश्मंथा चमीरा में से किसी एक का पत्ता कट सकता है. आरसीबी के खिलाफ मैच में मुकेश कुमरा महंगे रहे थे और 3.3 ओवर में 51 रन लुटाए थे. वहीं चमीरा को 1 विकेट मिला था. उन्होंने 3 ओवर में 24 रन दिए थे.

ऐसा है IPL करियर

2017 से आईपीएल खेल रहे टी नटराजन ने अबतक 61 मैच खेले हैं जिसमें 67 विकेट झटके हैं. नटराजन का आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन रहा था. एसआरएच का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे. अब देखना होगा कि अक्षर पटेल इस गेंदबाज को अगले मैचों में एंट्री देते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के खिलाड़ी को बाहर करना LSG पर पड़ा भारी, वानखेड़े में लखनऊ पहली बार हारी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: वानखेड़े में जसप्रीत बुमराह का कहर, मुंबई के सामने औंधे मुंह गिरी लखनऊ, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'जहां छोड़ा था वहीं से शुरु किया', युवा तूफानी गेंदबाज का कहर, MI vs LSG मैच में रोहित और हार्दिक को निपटाया

ये भी पढ़ें-  Rishabh Pant Net Worth: IPL में 27 करोड़ सैलरी ले रहे ऋषभ पंत की नेट वर्थ है इतनी

IPL 2025 rcb delhi-capitals indian premier league T Natarajan आईपीएल 2025
      
Advertisment