logo-image

IPL-13 में चलेगा एबी डिविलियर्स का जादू?

क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से फेमस एबी डिविलियर्स आईपीएल के वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए जादुई प्रदर्शन किया है. एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी के साथ एक बेहतरीन फील्डर हैं जबकि विकेटकीपिंग भी करते हैं.

Updated on: 25 Aug 2020, 04:02 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से फेमस एबी डिविलियर्स (AB de Villiers ) आईपीएल (IPL) के वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए जादुई प्रदर्शन किया है. एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी के साथ एक बेहतरीन फील्डर हैं जबकि विकेटकीपिंग भी करते हैं. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से एबी ने अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई है. एबी डिविलियर्स के पास वो कला है जिससे वो मैदान के हर कौने पर शॉट मार देते हैं, तभी उन्हें मिस्ट 360 कहा जाता है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 से पहले BCCI को बड़ा झटका, इस कंपनी ने छोड़ी स्‍पॉन्‍सरशिप

आईपीएल के लिए एबी डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स से भी खेल चुके हैं लेकिन साल 2011 के मेगा ऑक्शन में एबी को आरसीबी ने अपनी टीम में जगह दी और फिर हर बार उन्हें रिटने किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस तरह एबी पर भरोसा किया उन्होंने भी कभी भरोसे को टूटने नहीं दिया. हालांकि एबी का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन को कभी खिताब नहीं जीता पाए.

मैच 154
रन 4395
औसत 39.95
100/50 03/33
सर्वाधिक 133*

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : एमएस धोनी और रॉबिन उथप्‍पा होटल के कमरे में फर्श पर बैठकर खाते थे खाना

ये भी पढ़ें: IPL 2020 Schedule अभी तक क्‍यों नहीं आया और अब कब आएगा, जानिए यहां

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एबी डिविलियर्स ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पांच बार 100 से ज्यादा की पार्टनरशिप की है, जबकि दो बार 200 रनों की साझेदारी की है. साल 2016 जहां विराट कोहली के लिए अच्छा था तो एबी ने उसी साल 16 मुकाबलों में 687 रन बनाए थे. आरसीबी का आईपीएल में रिकॉर्ड काफी खराब है लेकिन इस बार एबी की कोशिश होगी कि वो अपने प्रदर्शन से पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी लीग का खिताब अपने सिर सजाएं