IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. अबतक इसके 17 सीजन खेले जा चुके हैं. 2025 में लीग का 18 वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाड़ियों की धूम रही है और वे जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं मैच विनर साबित होते रहे हैं. इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिनके नाम आईपीएल में शतक है. हालांकि इनमें 3 अगले सीजन का हिस्सा नहीं हैं.
जोस बटलर
जोस बटलर इंग्लैंड की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. 2016 से 2024 के बीच 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 147.53 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3582 रन बनाए हैं. बटलर अगले सीजन गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के नाम आईपीएल में एक शतक है. ये शतक उन्होंने SRH का हिस्सा रहते हुए 2023 में बनाया था. ब्रूक ने 11 आईपीएल मैचों में 1 शतक लगाते हुए 190 रन बनाए हैं. अगले सीजन वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
जॉनी बेयरेस्टो
जॉनी बेयरेस्टो इंग्लैंड के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 2019 से 2024 के बीच 50 मैचों में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1589 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में वे अनसोल्ड रहे थे.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: 'मैं अपने लिए क्रिकेट नहीं खेलता', हार्दिक पांड्या का बयान जीत लेगा आपका दिल
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं और बेहतरीन खिलाड़ियों में एक रहे हैं. 2017 से 2023 के बीच 45 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगााते हुए 935 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी से उन्होंने खुद को बाहर रखा था. अगले सीजन वे नहीं दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- India vs England Nagpur ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट को अलविदा कह चुके केविन पीटरसन के नाम भी आईपीएल में शतक है. पीटरसन ने 36 मैच में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 1001 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Pat Cummins अगर नहीं खेल पाए IPL 2025, तो ये खिलाड़ी कर सकता है SRH की कप्तानी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टीम बदली लेकिन नहीं बदलेगा खेलने का अंदाज, आईपीएल 2025 में भी विपक्षी टीमों के लिए मुसीबत बन सकता है ये बल्लेबाज