India vs England Nagpur ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

India vs England Nagpur ODI:  भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है, यह वनडे सीरीज नागपुर में खेली जाएगी. आइए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
 These three players can prove to be match winners for Team India in the first India vs England Nagpur ODI

India vs England Nagpur ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी Photograph: (Social Media)

India vs England Nagpur ODI: टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज जीतने पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी को नागपुर में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो पहले वनडे मैच में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अब तक वनडे क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इस समय वरुण चक्रवर्ती शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 14 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था. उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. वरुण की फिरकी गेंदों के सामने इंग्लैंड के लिए खेलने में काफी मुश्किल हो सकती है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ महीनों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. इस सीरीज में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

श्रेयस अय्यर का वनडे मेंं रिकार्ड

श्रेयस अय्यर ने अब तक कुल 62 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57 पारियों में 2421 रन बनाए हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर का औसत 47.47 का रहा है. श्रेयस अय्यर ने 5 शतक और 18 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. हाईएस्ट स्कोर 128 रन है.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. पांड्या का फॉर्म इस समय काफी अच्छा है, और वह वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. 

हार्दिक पांड्या का वनडे मेंं रिकार्ड

हार्दिक पांड्या ने 86 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 पारियों में 1769 रन बनाए हैं. जिसमे हार्दिक पांड्या काऔसत 34.02 का रहा है. हार्दिक ने अभी तक वनडे में कोई शतक नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं. हार्दिक पांड्या का हाईएस्ट स्कोर 92 रन है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक-दो नहीं बल्कि SRH के पास हैं 7 तेज गेंदबाज, पैट कमिंस से मोहम्मद शमी तक यहां देखें सभी के नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कमजोर दिख रहा है LSG का पेस अटैक, 5 गेंदबाजों के बावजूद खलेगी अनुभव की कमी

India vs England ODI Series 2025 india vs england odi match india vs england ODI India vs England ODI Series
      
Advertisment