IPL: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया है. हालांकि, वह IPL में खेलते रहेंगे. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है और वह अपनी पुरानी टीम में लौट आए हैं. अश्विन ने IPL में कई बड़े खिलाड़ियों के साथ खेला है, लेकिन कुछ साथी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते. आइए, जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में.
स्कॉट बोलैंड (RPS)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला. उन्हें पूरे सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए. इसके बाद वह IPL में दोबारा नहीं दिखे.
उस्मान ख्वाजा (RPS)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 2016 में चोटिल केविन पीटरसन की जगह टीम में आए. उन्होंने छह मैचों में 127 रन बनाए. इसके बावजूद उन्हें अगले सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला और वह IPL से बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: 16 चौके और 6 छक्के, ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
केविन पीटरसन (RPS)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने 2016 में अश्विन के साथ पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला. उन्होंने चार मैचों में 73 रन बनाए. लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (CSK)
2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को खरीदा. उन्होंने तीन मैच खेले, जिनमें 62 रन बनाए और तीन विकेट लिए. इनमें से दो मैचों में अश्विन भी उनके साथ खेले.
अश्विन ने IPL में कई दमदार खिलाड़ियों के साथ खेल चुके है. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिनके बारे मे कम लोग जानते है. अश्विन का IPL सफर अभी जारी रहेगा, और फैंस को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ये है RCB की बेस्ट प्लेइंग-11, फिनिशर की भूमिका निभाएगा 24 साल का बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के पास है सबसे तूफानी बैटिंग लाइअप, ये 6 खिलाड़ी करेंगे छक्के-चौकों की बारिश