/newsnation/media/media_files/2025/04/04/peyFm0SCDwygwYqgvgzi.jpg)
csk vs dc and pbks vs rr will play on 4 april in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का तीसरा डबल हेडर शनिवार 5 अप्रैल को खेला जाएगा. यानि शनिवार को एक नहीं बल्कि 2 हाईवोल्टेज मैच खेले जाएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि 2 आईपीएल मैच किन-किन टीमों के बीच खेले जाने वाले हैं और इनकी टाइमिंग क्या है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आप ये मुकाबले कहां देख सकते हैं.
चेन्नई और दिल्ली का आमना-सामना (CSK vs DC)
IPL 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होने वाला है. CSK ने इस सीजन अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें पहले मैच में मिली जीत के बाद ये टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है.
जबकि दिल्ली की बात करें, तो उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच जीतकर आ रही हैं. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली अब अगले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ टीम से भिड़ने वाली है. ये मैच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान 3 बजे मैदान पर आएंगे.
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR)
आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच छत्तीसगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब की टीम बैक टू बैक 2 मैच जीतकर आ रही है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी पिछले मैच में जीत दर्ज करके आ रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच होना तय है.
पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जाना वाला मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे.
बताते चलें, ये दोनों ही मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देखने को मिलने वाली है. इसके अलावा न्यूज नेशन की वेबसाइट पर आपको इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में है बाएं हाथ के गेंदबाजों का जलवा, टॉप 5 में मिचेल स्टार्क सहित शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us