IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दुनिया को एक और क्रिकेट का "कोहिनूर" दिया. 24 वर्षीय विग्नेश पुथुर ने धमाकेदार अंदाज में आईपीएल में दस्तक दी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने घातक गेंदबाजी की. युवा स्पिनर ने तीन विकेट अपने नाम किए. इसका इनाम उन्हें मिला. मैच के बाद फ्रेंचाइजी की मालकिन ने उनकी परफॉर्मेंस को सराहा. साथ ही विग्नेश को एक खास तोहफे से भी नवाजा.
सीएसके के खिलाफ ढाया कहर
चेपॉक के मैदान पर 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और सीएसके आमने-सामने थी. पहले खेलते हुए MI ने 20 ओवर में 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऐसा लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को कई ओवर पहले ही जीत लेगी. हालांकि विग्नेश पुथुर ने अपनी फिरकी से इसे मुश्किल बना दिया. लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे.
उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनमें ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हूडा के नाम शामिल हैं. विग्नेश ने महज 8 की इकोनॉमी रेट से रन खर्चे.
नीता अंबानी ने दिया खास तोहफा
IPL 2025 के इस मैच के बाद MI की मालकिन ने विग्नेश पुथुर को एक खास तोहफा दिया. काफी समय से चली आ रही फ्रेंचाइजी की परंपरा के मुताबिक युवा खिलाड़ी को टीम का बैज मिला. नीता अंबानी ने अपने हाथों से विग्नेश की जर्सी पर इसे लगाया. वहीं अपना पहला मैच खेलने वाले प्लेयर ने उनके पांव छुए. मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो साझा की.
संघर्ष से भरी है उनकी कहानी
विग्नेश पुथुर की कहानी संघर्ष से भरी रही है. उनके पिता ऑटो चलाते हैं. 24 वर्षीय क्रिकेटर के पास एक भी डोमेस्टिक मैच का अनुभव नहीं है. मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें एक लोकल लीग से खोजकर निकाला. इसके बाद विग्नेश को अपने कैंप में ट्रेनिंग दी.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: Bangladesh Cricket: लाइव मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'पापा के सामने परफॉर्म करना हमेशा अच्छा लगता है' शानदार पारी खेलने के बाद ध्रुव जुरेल ने साझा की अपनी खुशी
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: एक और कंट्रोवर्सी से घिरे भज्जी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए रेसिस्ट होने के आरोप, यहां है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज