IPL 2025: उम्र 19 साल, बेस प्राइस 10 लाख, मेगा ऑक्शन में KKR के खिलाड़ी पर बरसेंगे करोड़ों, पिछले सीजन रहा शानदार प्रदर्शन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक 19 साल के बल्लेबाज ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए विस्फोटक से बल्लेबाजी फैंस का दिल जीता था. अब ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में दिखेगा और उस पर करोड़ों की बोली लग सकती है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक 19 साल के बल्लेबाज ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए विस्फोटक से बल्लेबाजी फैंस का दिल जीता था. अब ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में दिखेगा और उस पर करोड़ों की बोली लग सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Angkrish Raghuvanshi

IPL 2025: उम्र 19 साल, बेस प्राइस 10 लाख, मेगा ऑक्शन में KKR के खिलाड़ी पर बरसेंगे करोड़ों

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केकेआर के हेड कोच गौतम गंभीर थे. गंभीर अपने अजीबोगरीब फैसले के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था और तब 18 साल के एक बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर उतार कर सभी को चौंकाया था जबकि श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज प्लेइंग XI में थे. गंभीर के इस फैसले को इस बल्लेबाज ने सही साबित कर दिया था और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. 

इस बल्लेबाज ने मचाया था धमाल 

Advertisment

गौतम गंभीर ने केकेआर की प्लेइंग XI में 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रधुवंशी को शामिल किया था और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. अपने पहले ही मैच में इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 54 रन की पारी खेल सभी को हैरान कर दिया था. केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है जिसके बाद ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.

10 लाख की बेस प्राइस 

19 साल के हो चुके अंगकृष 10 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे हैं. अंगकृष ने जिस तरह की बल्लेबाजी पिछले सीजन की थी उसे देखते हुए कई टीमें उन पर बड़ा दाव लगाएंगी. इस वजह से उन पर लगने वाली बोली 4 से 5 करोड़ तक जा सकती है और रातों रात ये खिलाड़ी करोड़पति बन सकता है.

ये टीमें लगा सकती हैं दाव

अंगकृष रधुवंशी पर गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स बड़ा दाव लगा सकती है. केकेआर भी इस खिलाडी़ को पाने के लिए ऑक्शन में प्रयास कर सकती है. अंगकृष ने पिछले सीजन 10 मैच में 155 से उपर की स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 163 रन बनाए थे जिसमें 8 छक्के और 16 चौके शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: नीतिश-जुरेल-अश्विन की एंट्री, दिग्गज का पत्ता कटना तय, पर्थ टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट, साथ नहीं दिखा परिवार का ये खास सदस्य

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार मिलेगा IPL वाला मजा, सैमसन-हार्दिक-अय्यर-गायकवाड़ सहित टीम इंडिया के ये दिग्गज जमाएंगे रंग

IPL 2025 kkr ipl-news-in-hindi Angkrish Raghuvanshi IPL 2025 mega auction
Advertisment