/newsnation/media/media_files/2024/11/20/9oZXrqAf3CvhfuqgVdIn.jpg)
IPL 2025: उम्र 19 साल, बेस प्राइस 10 लाख, मेगा ऑक्शन में KKR के खिलाड़ी पर बरसेंगे करोड़ों
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केकेआर के हेड कोच गौतम गंभीर थे. गंभीर अपने अजीबोगरीब फैसले के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था और तब 18 साल के एक बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर उतार कर सभी को चौंकाया था जबकि श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज प्लेइंग XI में थे. गंभीर के इस फैसले को इस बल्लेबाज ने सही साबित कर दिया था और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
इस बल्लेबाज ने मचाया था धमाल
गौतम गंभीर ने केकेआर की प्लेइंग XI में 18 साल के युवा खिलाड़ी अंगकृष रधुवंशी को शामिल किया था और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. अपने पहले ही मैच में इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 54 रन की पारी खेल सभी को हैरान कर दिया था. केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है जिसके बाद ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.
10 लाख की बेस प्राइस
19 साल के हो चुके अंगकृष 10 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे हैं. अंगकृष ने जिस तरह की बल्लेबाजी पिछले सीजन की थी उसे देखते हुए कई टीमें उन पर बड़ा दाव लगाएंगी. इस वजह से उन पर लगने वाली बोली 4 से 5 करोड़ तक जा सकती है और रातों रात ये खिलाड़ी करोड़पति बन सकता है.
ये टीमें लगा सकती हैं दाव
अंगकृष रधुवंशी पर गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स बड़ा दाव लगा सकती है. केकेआर भी इस खिलाडी़ को पाने के लिए ऑक्शन में प्रयास कर सकती है. अंगकृष ने पिछले सीजन 10 मैच में 155 से उपर की स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 163 रन बनाए थे जिसमें 8 छक्के और 16 चौके शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट, साथ नहीं दिखा परिवार का ये खास सदस्य