/newsnation/media/media_files/2024/11/20/2THZ33eQ0S0XkLYYQ04u.jpg)
Hardik Pandya-Shreyas Iyer-Sanju Samson-Ruturaj Gaikwad (Image- Social Media)
Syed Mushtaq Ali Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अभी समय है लेकिन अगले सीजन से पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस को वैसा ही मजा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम दिग्गज और बड़े खिलाड़ी इस बार मुश्ताक अली टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. इस वजह से इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है. आईए देखते हैं कि इस बार घरेलू क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा कौन कौन स्टार खिलाड़ी बन रहा है.
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भाग ले रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या इस बार बड़ौदा की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. टीम के कप्तान उनके भाई क्रुणाल पांड्या हैं.
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.
मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बंगाल की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में यूपी के कप्तान हैं. इस टीम में रिंकू सिंह, नीतिश राणा पीयूष चावला जैसे स्टार खेलते हुए नजर आएंगे.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस टीम में अजिंक्य रहाणे भी खेलेंगे.
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
संजू सैमसन
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 5 मैच में 3 शतक ठोककर चर्चा में आए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैसमन केरल टीम के कप्तान हैं.
दीपक हुड्डा- दीपक चाहर
दीपक हुड्डा और दीपक चाहर राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.
शेड्यूल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 23 नवंबर से शुरु हो रही है. फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को खेला जाएगा. इस दौरान 38 टीमों के बीच 135 मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 4 शतक सहित 4,683 रन बना चुके इस बल्लेबाज के मेगा ऑक्शन में टकराएंगी CSK और RCB
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 साल बाद अपनी गलती सुधारेगी RCB, इस दिग्गज को खरीदने के लिए ऑक्शन में लगा देगी पूरी ताकत