/newsnation/media/media_files/2024/11/20/bzsTSHgBw8korktZ7PFA.jpg)
Sachin Tendulkar (Image- Social Media)
Sachin Tendulkar: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मुंबई में वोटिंग के लिए फिल्म, क्रिकेट, व्यापार जगत के दिग्गजों को अपने मत का प्रयोग करते हुए देखा गया. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपना मत देने अपने परिवार के साथ पहुंचे थे और इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे. उनके साथ पत्नी अंजली तेंदुलकर और बेटी सार तेंदुलकर भी मौजूद थी.वोट डालने के बाद सचिन ने पत्नी और बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर सचिन ने कैप्शन में लिखा है, 'यह सोचने और गर्व से अपनी स्याही दिखाने का समय है, हर वोट मायने रखता है, क्या आपने अपना हिस्सा पूरा कर लिया है?'.
It’s time to think, and proudly show your ink. Every vote matters! 🗳️
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 20, 2024
Have you done your part?#MaharashtraElection2024#ReadyToVote#MakeItCountpic.twitter.com/dWDb7RWUqV
नहीं दिखे अर्जुन
सचिन तेंदुलकर के साथ वोट देने के लिए उनकी पत्नी और बेटी तो आई थी लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर नहीं दिखे. माना जा रहा है कि क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में व्यस्त होने की वजह से अर्जुन वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाए.
सचिन के बारे में ये थी चर्चा
सचिन तेंदुलकर के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है. उन्होंने मुश्किल पिचों पर दुनिया के मुश्किल गेंदबाजो को खेला है. ऑस्ट्रेलिया में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. ऐसे में कुछ समय पहले तक ये चर्चा थी कि सचिन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का बैटिंग कंसल्टेंट बनाया जा सकता है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे टीम इंडिया के ये 2 दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 4 शतक सहित 4,683 रन बना चुके इस बल्लेबाज के मेगा ऑक्शन में टकराएंगी CSK और RCB
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बेस प्राइस कुछ लाख, लेकिन मेगा ऑक्शन में इन 6 अनकैप्ड भारतीयों पर बरसेगा करोडों, पिछले सीजन किया था धमाका