/newsnation/media/media_files/2024/11/20/WSCmjFXPsUg6HnJqAbvP.jpg)
IND vs AUS (Image- Social Media)
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नंवबर से पर्थ में शुरु हो रहे टेस्ट मैच से कर रही है. पर्थ टेस्ट की जो प्लेइंग XI कप्तान जसप्रीत बुमराह और कोच गौतम गंभीर तय कर रहे हैं और उससे जुड़ी जो खबरें आ रही हैं वो काफी चौंकाने वाली है. पर्थ टेस्ट से एक दिग्गज खिलाड़ी का पत्ता कटता हुआ लग रहा है.
नीतिश का डेब्यू, जुरेल की एंट्री
पर्थ की पिच उम्मीद के तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करने वाली है. पिच पर हरी घास है. ऐसे में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज के साथ एक ऑलराउंडर को मौका देने की सोच रही है. ऐसे में नीतिश कुमार रेड्डी का डेब्यू तय माना जा रहा है. नीतिश मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है. वे बौतर बल्लेबाज टीम में खेलेंगे. सरफराज खान बाहर रह सकते हैं.
अश्विन को मौका जडेजा हो सकते हैं बाहर
रिपोर्टों के मुताबिक पर्थ टेस्ट में भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतरेगा. अबतक ऐसा होता आया है कि विदेशों में टेस्ट में रवींद्र जडेजा को अश्विन पर प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन इस बार गौतम गंभीर ने अलग फैसला लिया है. प्लेइंग XI से इस बार रवींद्र जडेजा बाहर रह सकते हैं जबकि आर अश्विन को प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है. अश्विन को मौका देने की वजह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में संभावित 3 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ये बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी. इन तीनों की वजह से अश्विन को मौका दिया जा सकता है.
संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, आर. अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट, साथ नहीं दिखा परिवार का ये खास सदस्य
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 4 शतक सहित 4,683 रन बना चुके इस बल्लेबाज के मेगा ऑक्शन में टकराएंगी CSK और RCB
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बेस प्राइस कुछ लाख, लेकिन मेगा ऑक्शन में इन 6 अनकैप्ड भारतीयों पर बरसेगा करोडों, पिछले सीजन किया था धमाका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us