/newsnation/media/media_files/2025/04/20/3Oh79sZCOF3pEKfuGmPa.jpg)
Ayush Mhatre fantastic fielding save 5 runs for his team Photograph: (social media)
Ayush Mhatre: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने पहले तो 32 रन की आक्रामक पारी खेली और फिर फील्डिंग में भी ऐसे एफर्ट्स दिखाए, जिसके चलते हर तरफ इनकी तारीफ हो रही है. इस दौरान वह अपनी टीम के लिए 5 अहम रन बचाने में सफल रहे.
आयुष म्हात्रे की कमाल की फील्डिंग
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने महफिल लूट ली. उन्होंने पहले तो बल्ले से धमाल मचाया और फिर अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. MI vs CSK मैच की में मुंबई की पारी के 12वें औवर की तीसरी बॉल पर आयुष की फील्डिंग ने महफिल लूट ली.
GOOD with the bat! 💪🏻
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2025
GREAT GRAB in the deep! 👏🏻
What a day for Ayush Mhatre! 🦁#MIvCSK#WhistlePodu
दरअसल, अश्विन की गेंद को सूर्यकुमार यादव ने घुटने पर बैठकर फाइन लेग की तरफ खेला, बॉल बाउंड्री पार कर ही रही थी कि तभी आयुष ने बेहतरीन एफर्ट डालते हुए गेंद को 6 रन के लिए जाने से रोक लिया. वो कैच लपकने में सफल हो गए थे, लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि वह बाउंड्री पार कर रहे हैं, तभी उन्होंने प्रेजेंश ऑफ माइंड और गेम अवेयरनेस का इस्तेमाल किया और बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंककर खुद बाहर गिर गए. उनका ये प्रयास सराहनीय रहा. हालांकि, उसके पास वापस आकर उसे पकड़ने का समय नहीं है. भले ही वह कैच ना ले पाए हो, लेकिन जिस तरह उन्होंने 5 रन बचाए वह वाकई कमाल का रहा.
Ayush Mhatre ने खेली 32 रन की आक्रामक पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू करने वाले 17 साल के आयुष म्हात्रे की हर तरफ चर्चा हो रही है. उन्होंने डेब्यू मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. पारी की तीसरी बॉल पर उन्होंने पहला छक्का लगाया. इस तरह वह 15 गेंद पर 32 रन की छोटी मगर आक्रामक पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.33 का रहा.
ये भी पढ़ें: Who is Ayush Matre? कौन हैं 17 साल के आयुष म्हात्रे? एमएस धोनी ने कराया डेब्यू, वैभव सूर्यवंशी से है कनेक्शन
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद