New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/20/uMrNJpZRHRr8w06wjtaO.jpg)
Who is Ayush Mhatre Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Who is Ayush Mhatre? 17 साल के आयुष म्हात्रे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला, जिन्हें एमएस धोनी ने राहुल त्रिपाठी की जगह खिलाया.
Who is Ayush Mhatre Photograph: (social media)
Who is Ayush Mhatre? इंडियन प्रीमियर लीग में एक के बाद एक युवा खिलाड़ी अपनी तरफ सभी का ध्यान खींच रहे हैं. शनिवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया, तो वहीं रविवार को 17 साल के आयुष मात्रे को IPL में डेब्यू करने का मौका मिला. 17 साल और 278 दिन की उम्र में म्हात्रे अब आईपीएल में सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपने प्रभावशाली घरेलू प्रदर्शन के कारण मुंबई के क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया है. 9 फर्स्ट क्लास मैचों में आयुष ने 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 7 लिस्ट ए गेम्स में 65.42 के औसत से 458 रन भी बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 2 शतक भी शामिल हैं. पिछले साल उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ 181 और सौराष्ट्र के खिलाफ 148 रन का उल्लेखनीय स्कोर दर्ज किया था.
𝙁𝙚𝙖𝙧𝙡𝙚𝙨𝙨 𝙖𝙣𝙙 𝙁𝙡𝙖𝙢𝙗𝙤𝙮𝙖𝙣𝙩 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
How about that for a start 🔥
Ayush Mhatre's #TATAIPL career is up and away in some fashion 💛#CSK 52/1 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/v2k7Y5sIdi#MIvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/UVvmdWotvY
आयुष अंडर-19 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के साथ ओपनिंग करते हैं. ये दोनों की लेफ्ट-राइट की जोड़ी टीम इंडिया का आने वाला भविष्य मालूम होती है. आपको बता दें, आयुष को चेन्नई सुपर किंग्स के मेगा ऑक्शन से पहले ट्रायल के लिए बुलाया था, लेकिन फिर मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. मगर, फिर रजत पाटीदार के टूर्नामेंट बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने 17 साल के आयुष म्हात्रे को अपने साथ जोड़ा और मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया.
GGWP AYUSH! 👏🏻💛#MIvCSK #WhistlePodu 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2025
pic.twitter.com/RhBoW6Ikjo
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. अपनी पारी की तीसरी बॉल पर उन्होंने पहला छक्का लगाया. इस तरह वह 15 गेंद पर 32 रन की छोटी मगर आक्रामक पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.33 का रहा.
Pulling up at his Mhatre-bhoomi! 💪🏻🦁#MIvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/HqmkPwNXKs
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2025
ये भी पढ़ें: Virat Kohli बने आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 कप्तान, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी नाम