Animesh Kujur: भारतीय रेसर अनिमेष कुजूर ने ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिले मीटिंग 2025 एथलेटिक्स में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 10.18 सेकंड का समय लेकर फाइनल बी जीतकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 22 साल के अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर स्पर्धा की दूसरी हीट दौड़ में 10.20 सेकंड से कम समय निकालने वाले पहले भारतीय बन गए.
अनिमेष कुजूर ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
अनिमेष कुजूर ने ग्रीक राजधानी एथेंस के उपनगर वारी में मीट में 100 मीटर की दौड़ का 10.20 सेकंड का नेशनल रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. उन्होंने गुरिंदरवीर सिंह के 100 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कुजूर ने फाइनल बी में वारी के बागलाटजिस के म्यूनिसिपल स्टेडियम में ग्रीक एथलीट सोटिरियोस गारगागनिस को पीछे छोड़ा, ग्रीस के सोटिरियोस गारगैनिस (10.23 सेकंड) और सैमुली सैमुएलसन (10.28 सेकंड) वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेबल मीट में क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे.
अनिमेष कुजूर ने 2 नेशनल रिकॉर्ड को किया अपने नाम
अनिमेष कुजूर ने अब 100 मीटर और 200 मीटर दोनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इससे पहले साउथ कोरिया में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 200 मीटर फाइनल में 20.32 सेकंड का समय निकाला था. इसके बाद इस साल की शुरुआत में आयोजित फेडरेशन कप में बनाए गए 20.40 सेकंड के अपने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब सिर्फ 22 साल के अनिमेष कुजूर ने एक और कारनामा कर दिखाया है. भारतीय एथलीट्स दुनियाभर में अपनी झमता को दिखा रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'हमने जो सोचा वो किया', कोच ने बताई असली वजह, टीम इंडिया ने देरी से क्यों घोषित की पारी
यह भी पढ़ें: गेंद इतनी घातक, स्टीव स्मिथ जैसा बल्लेबाज भी हुआ ढेर, आउट होकर लौटे पवेलियन
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम