/newsnation/media/media_files/2025/07/06/steve-smith-2025-07-06-14-51-08.jpg)
गेंद इतनी घातक, स्टीव स्मिथ जैसा बल्लेबाज भी हुआ ढेर, आउट होकर लौटे पवेलियन Photograph: (X)
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. स्टीव स्मिथ ने दूसरी इनिंग्स में टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली. राइट हैंड बैटर ने 119 गेंदों का सामना करके 71 रनों ठोके.
36 वर्षीय बैटर एक खतरनाक गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घातक गेंद पर आउट हुए स्टीव स्मिथ
ये वाकया ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हुआ. तीसरे दिन 53वें ओवर का खेल चल रहा था. स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद थे. वहीं गेंद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जस्टिन ग्रीव्स के हाथों में थी. राइट हैंड पेसर ने ओवर की चौथी गेंद 127 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली. यह नकल बॉल जैसी थी. जिसपर स्मिथ ने अपना अगला पांव बाहर निकालकर डिफेंस करने का प्रयास किया. हालांकि उनके बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ.
बॉल सीधी जाकर उनके बाएं पैड पर लगी. जस्टिन समेत विंडीज टीम के तमाम खिलाड़ियों ने एक जोरदार अपील की. ऑन फील्ड अंपायर ने बिना सोचे अपनी उंगली ऊपर उठा दी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने फौरन रिव्यू की मांग की. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद सीधी जाकर उनके मिडिल स्टंप पर लगती. इस तरह स्टीव स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा. विंडीज क्रिकेट ने एक्स पर इसकी वीडियो साझा की.
ये भी पढ़ें: शतक से महज 9 रन दूर थे डुप्लेसिस, फिर जो इस खिलाड़ी ने किया, जानकर सलाम करेंगे फैंस
कुछ ऐसा है इस मुकाबले का हाल
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. तीसरे दिन स्टंप्स के समय उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी (26) और कप्तान पैट कमिंस (4) क्रीज पर बने हुए हैं. उनकी कुल बढ़त अब 254 रनों की हो चुकी है. चौथे दिन इस टीम की कोशिश वेस्टइंडीज के सामने एक विशाल लक्ष्य रखने की होगी. दूसरी तरफ विंडीज टीम उन्हें जल्दी से जल्दी समेटने का प्रयास करेगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Justin Greaves you beauty! Steve Smith goes!#WIvAUS#FullAhEnergypic.twitter.com/Tz6jvHWzLL
— Windies Cricket (@windiescricket) July 5, 2025
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने कराया ऑस्ट्रेलिया का कमबैक, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कसा शिकंजा