/newsnation/media/media_files/2025/08/25/brendan-taylor-2025-08-25-21-21-12.jpg)
Brendan Taylor Photograph: (Social Media)
ZIM v SL: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर की वापसी हुई है. टेलर ने सितंबर 2021 में ऑयरलैंड के खिलाफ आखिरी बार वनडे मैच खेला था. अब 4 साल बाद वापसी करने के लिए वो तैयार हैं. जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 29 और दूसरा मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.
ब्रेंडन टेलर 10 हजार रन से सिर्फ 11 रन दूर
ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 हजार पूरे करने के बेहद ही करीब है. ब्रेंडन अब तक इंटरनेशनल मैचों में 9989 रन बना चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 11 रन बनाते ही अपना 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. ब्रेंडन टेलर 35 टेस्ट मैचों की 70 पारियों में 2371 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 205 वनडे मैचों में 6684 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. वहीं 45 टी20 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से 934 रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे के कोच ने टीम को सतर्क रहने की सलाह
जिम्बाब्वे टीम के हेड कोच जस्टिनसैमन्स ने कहा कि हम अभी मुश्किल रेड-बॉल सीरीज खेलकर आ रहे हैं. हमे अब वनडे की स्पीड के साथ तालमेल बिठाना होगा. श्रीलंका व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एक मजबूत टीम है और वो हमारी किसी भी कमजोरी का फायदा उठा सकती है. ऐसे में हमे शुरू से ही सर्तक रहना होगा.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम:
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कर्रन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडु, वेस्ली मढेवेरे, क्लाइव मडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स.
यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, शानदार प्रदर्शन के साथ तोड़ा रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: 'काफी चुनौतीपूर्ण और थकाने वाला गेम है', रोहित शर्मा ने किस फॉर्मेट को लेकर कही ये बात
यह भी पढ़ें: 'कोई नहीं चाहता है कि रोहित शर्मा आगे खेलें', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है पूरा मामला