/newsnation/media/media_files/2025/08/25/mirabai-chanu-wins-gold-medal-at-commonwealth-championship-with-record-breaking-performance-2025-08-25-20-47-19.jpg)
mirabai-chanu-wins-gold-medal at-commonwealth-championship-with-record-breaking-performance Photograph: (social media)
Mirabai Chanu Won Gold Meddel: ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने सोमवार को अहमदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. चोट के कारण एक साल बाद इंटरनेशनल प्रतियोगिता में वापस लौटीं चानू ने 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जिसके लिए उन्होंने कुल 193 किग्रा (84 किग्रा + 109 किग्रा) उठाया.
मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरव महसूस कराया है. अपने दमदार प्रयासों से, उन्होंने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार वर्ग में नए राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाए. मणिपुर में जन्मी 31 वर्षीय मीराबाई कई मौकों पर लड़खड़ाती दिखीं और अपने छह प्रयासों में से केवल 3 बार ही वजन उठा पाईं.
मीराबाई ने किया रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
मीराबाई चानू ने अपने पहले स्नैच प्रयास में 84 किलो ग्राम भार उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उसे हील नहीं कर पाईं, जिससे उनके दाहिने घुटने में तकलीफ साफ दिखी. अपने दूसरे प्रयास में चानू ने भार उठाकर वैध भार दर्ज कराया. फिर उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 89 किग्रा तक भार उठाने की कोशिश की, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाईं. चानू ने इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा से शुरुआत की और उसे सफलतापूर्वक उठा लिया.
मीराबाई ने अपना भार 109 किग्रा तक बढ़ाया, लेकिन 113 किग्रा पर अंतिम प्रयास में हील नहीं कर पाईं. उन्हें मैदान में किसी भी तरह की कॉम्पटीशन का सामना नहीं करना पड़ा और वह टूर्नामेंट में अकेली थीं.
किसने जीता सिल्वर और किसने जीता ब्रॉन्ज मेडल
मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, मलेशिया की आइरीन हेनरी ने कुल 161 किग्रा (73 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता, जबकि वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स ने कुल 150 किग्रा (70 किग्रा और 80 किग्रा) वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए चुना 48 किग्रा भारवर्ग
मीराबाई ने 2028 के ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए अपना भार वर्ग 49 किग्रा से घटाकर 48 किग्रा कर लिया है. 48 किग्रा भार अब ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं है और चानू 48 किग्रा वर्ग में आ गई हैं. 48 किग्रा वर्ग वही है जिसमें उन्होंने 2017 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण और दो राष्ट्रमंडल खेलों के पदक जीते थे. 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में एक स्वर्ण और 2014 ग्लासगो खेलों में एक रजत.
ये भी पढ़ें: एशिया कप में जिस ग्रुप में है टीम इंडिया, उसकी 3 टीमें हो गईं हैं घोषित, बस एक का है इंतजार
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा क्यों है टीम इंडिया के फर्स्ट च्वॉइस ओपनर? इसीलिए एशिया कप में ओपनिंग करना लगभग तय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us