'काफी चुनौतीपूर्ण और थकाने वाला गेम है', रोहित शर्मा ने किस फॉर्मेट को लेकर कही ये बात

Rohit Sharma: रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे इसकी काफी चर्चा पिछले दिनों से हो रही है. इसी बीच रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम में टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे इसकी काफी चर्चा पिछले दिनों से हो रही है. इसी बीच रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम में टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Photograph: (Social Media)

Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा पिछले दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. टी20 और टेस्ट के बाद रोहित अब वनडे से भी रिटायरमेंट ले लेंगे ये बात भी कही जा रही है, लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा का बयान आया है. हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन रोहित ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट काफी चुनौती और थका देने वाला होता है. 

Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद मई 2025 में टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली थी. रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे. इसी बीच रोहित ने सोमवार को मुंबई के एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात कही है.

टेस्ट क्रिकेट को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात 

रोहित शर्मा ने इस कार्यक्रम में कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए आपको काफी तैयारी करनी होती है. यह एक ऐसा गेम है जिसके लिए आपको लंबे समय तक मैदान पर रहना पड़ता है. टेस्ट मैच 5 दिन तक खेलना होता है और यह मानसिक रूप से काफी थका देने वाला और चुनौतीपूर्ण होता है. रोहित ने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए ही बड़े हुए हैं. हालांकि इस दौरान रोहित ने अपने टेस्ट से संन्यास और आगे की प्लान को लेकर कुछ नहीं कहा. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया इसी साल अक्टूबर में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज से रोहित शर्मा टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इतना ही नहीं रोहित कप्तानी भी करते दिखाई दे सकते हैं. इसके लिए रोहित शर्मा ने तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि रोहित इस सीरीज के बाद आगे खेलना जारी रखेंगे इसपर कुछ साफ नहीं है. रोहित आगे खेलने जारी रखते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी वो नजर आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में Team India के नाम है बड़ा रिकॉर्ड, क्या इस बार टूटेगा ये कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  अभिषेक शर्मा क्यों है टीम इंडिया के फर्स्ट च्वॉइस ओपनर? इसीलिए एशिया कप में ओपनिंग करना लगभग तय

Rohit Sharma rohit sharma news रोहित शर्मा cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment