/newsnation/media/media_files/2025/10/22/zimbabwe-beat-afghanistan-in-one-off-test-match-2025-10-22-17-58-39.jpg)
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को टेस्ट मैच में चटाई धूल, 12 साल बाद किया ये कारनामा Photograph: (Source - Social Media/Fancode)
ZIM vs AFG Test Match Result: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच खत्म हो चुका है. मुकाबले के तीसरे दिन ही मेजबानों ने पारी और 73 रन से जीत अपने नाम की. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतने के बाद अफगान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. सिर्फ 127 के स्कोर पर मेहमानों की पहली पारी सिमट गई. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 359 रन बनाकर 232 रन की बढ़त हासिल की. अपनी दूसरी पारी में अफगानिस्तान सिर्फ 159 के संयुक्त स्कोर पर सिमट गई. इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने 12 साल का सूखा खत्म कर दिया है.
ब्रैड इवान्स ने झटके 5 विकेट
अफगान बल्लेबाजों ने पहली पारी में ही दम तोड़ दिया. इसका श्रेय ब्रैड इवान्स को जाता है, उन्होंने 9.3 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 5 विकेट झटके. दूसरी ओर तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने 11 ओवर में 47 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वश्रेष्ठ 37 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने में कामयाब नहीं हुआ.
बेन करन का शतक
जिम्बाब्वे के लिए इस ऐतिहासिक जीत में बेन करन सबसे बड़े हीरो रहे. उन्होंने 256 गेंदों का सहारा लेकर 121 रन की शानदार पारी खेली. उनके बल्ले से 15 चौके भी देखने को मिले. सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए इस खिलाड़ी ने 90 ओवर तक बल्लेबाजी की. करन के साथ ही ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने 88 गेंदों में 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 359 तक पहुंचानने में बड़ी भूमिका निभाई.
जियाउर रहमान के 7 विकेट
अफगानिस्तान के लिए इस मैच में सबसे बड़ा पॉजिटिव ये रहा कि उन्हें एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो भविष्य में बुलंदी छू सकता है. जिम्बाब्वे ने अपनी पारी में 359 रन बनाए, ये स्कोर और बड़ा हो सकता था अगर जियाउर रहमान 7 विकेट नहीं लेते. उन्होंने 32 ओवर की गेंदबाजी में 97 रन देकर 7 बल्लेबाजों को चलता किया. खास बात ये है कि यह उनका पहला ही टेस्ट मैच था.
12 साल का सूखा हुआ खत्म
दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 12 सालों में पहली अपने घर पर टेस्ट जीत हासिल की है. इससे पहले उन्होंने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर की थी. तब से लेकर अबतक जिम्बाब्वे ने घर पर सीरीज तो छोड़िए एक टेस्ट भी नहीं जीता था.
यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान के गेंदबाज ने डेब्यू पर झटके 7 विकेट, लेकिन नहीं तोड़ पाया इस भारतीय खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें - क्या IPL 2026 में RCB से खेलने वाले हैं संजू सैमसन? वायरल हो रही है तस्वीर
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये धाखड़ खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा