अफगानिस्तान के गेंदबाज ने डेब्यू पर झटके 7 विकेट, लेकिन नहीं तोड़ पाया इस भारतीय खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 20 अक्टूबर से एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस मुकाबले में अफगान तेज गेंदबाज जियाउर रहमान शरीफी ने टेस्ट में पदार्पण किया.

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 20 अक्टूबर से एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस मुकाबले में अफगान तेज गेंदबाज जियाउर रहमान शरीफी ने टेस्ट में पदार्पण किया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
अफगानिस्तान के गेंदबाज ने डेब्यू पर झटके 7 विकेट, लेकिन नहीं तोड़ पाया इस भारतीय खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के गेंदबाज ने डेब्यू पर झटके 7 विकेट, लेकिन नहीं तोड़ पाया इस भारतीय खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड Photograph: (Source - Social Media/ACB)

Ziaur Rahman Sharifi 7 Wickets: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 20 अक्टूबर से एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस मुकाबले में अफगान तेज गेंदबाज जियाउर रहमान शरीफी ने टेस्ट में पदार्पण किया. पहले ही मैच में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया कि दुनिया में उनका डंका बज गया है. पहली ही पारी में उन्होंने 7 बल्लेबाजों को आउट करते ही दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लेकिन इसके बावजूद भी वह एक भारतीय गेंदबाज से आगे नहीं निकल पाए. 

Advertisment

जियाउर रहमान ने झटके 7 विकेट 

27 वर्षीय तेज गेंदबाज जियाउर रहमान को जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर का पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस मौके को पूरी तर बुनाते हुए 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हैरानी की बात ये है कि इनमें से 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया तो 2 को LBW से आउट किया. उन्होंने 32 ओवर के स्पेल में 97 रन देकर 7 विकेट लिए. वह बतौर तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. 

नहीं तोड़ पाए इस भारतीय का रिकॉर्ड 

जियाउर रहमान ने बतौर तेज गेंदबाज तो इतिहास रच दिया, लेकिन डेब्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रह गए. बता दें कि भारतीय स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के नाम पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 रन देकर 8 बल्लेबाजों को आउट किया था. वहीं दूसरी पारी में भी 8 विकेट लेकर उन्होंने कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे. 

अफगानिस्तान 173 रन से पीछे 

बात की जाए मैच की तो, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की ओर से 359 रन बनाए गए. बेन करन ने 256 गेंदों का सामना कर 121 रन की शानदार पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके देखने को मिले. अब अफगानिस्तान की दूसरी पारी जारी है, खबर लिखने तक 18 ओवर का खेल हो चुका है। अफ़गान टीम ने 59 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - क्या IPL 2026 में RCB से खेलने वाले हैं संजू सैमसन? वायरल हो रही है तस्वीर

यह भी पढ़ें - वुमेन्स वर्ल्ड कप में किन 2 टीमों के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला टीम? एक आसान और एक मुश्किल चुनौती

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये धाखड़ खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा

Sports News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi ZIM vs AFG ZIM vs AFG News in Hindi
Advertisment