ZIM vs IRE: बुलावायो में खेले गए एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ जिंबाब्वे को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ शर्मनाक शब्द इसलिए क्योंकि जिंबाब्वे अपने घर में अपने से कमजोर और कम अनुभवी टीम के खिलाफ हारी है और ऐसा मैच हारी जिसमें उसके पास जीत दर्ज करने के पर्याप्त अवसर थे.
आयरलैंड ने जीत था टॉस
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. पहली पारी 260 पर सिमटी थी. एंडी मैकब्रिन ने सबसे ज्यादा 90 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा मार्क अडेयर ने 78 रन की पारी खेली. इसके अलावा लॉर्कन टुकर ने 33 और पॉल स्टर्लिंग ने 10 रन बनाए. बाकी सभी बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच सके. जिंबाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 7 विकेट लिए.
जिंबाब्वे को मिली थी मामूली बढ़त
आयरलैंड के 260 के जवाब में जिंबाब्वे में 267 रन बनाकर 7 रन की मामूली बढ़त ली थी. ये भी तब संभव हुआ जब 10 वें नंबर पर आए मुजरबानी ने 47 रन की पारी खेली. निक वेल्च ने 90 रन बनाए. बैरी मैक्केर्थी ने 4 और एंडी मैकब्रिन ने 3 विकेट लिए.
दूसरी पारी में आयरलैंड ने बनाए 298
आयरलैंड ने एंड्रयू बालबिर्नी के 66, लॉर्कन टुकर के 58, पी जे मूर के 30 और कर्टिस कैंफर के 39 रन की मदद से दूसरी पारी में 298 रन बनाए. रिचर्ड नगवारा ने 4 विकेट लिए
63 रन से हारी जिंबाब्वे
पहली पारी में 7 रन की बढ़त लेने वाली जिंबाब्वे को इस मैच को जीतने के लिए 292 रन का लक्ष्य मिला था. इस मामूली लक्ष्य के बावजूद जिंबाब्वे की बल्लेबाजी 228 रन पर सिमट गई. वेस्ले मेधवेरे ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इसके अलावा ब्रयान बेनेट ने 45, जेनाथन कैंपबेल ने 33 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. टीम को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैथ्यू हमफ्रेज ने 6 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की बढ़ी मुश्किलें, टीम का स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर
ये भी पढ़ें- NZ vs SA: केन विलियमसन का शतक, डेवन कॉन्वे चूके, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 धुरंधर, MI होगी गदगद