IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहे हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस के 2 स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. ये प्लेयर्स पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन अब इन खिलाड़ियों ने फॉर्म में वापसी कर ली है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव हैं.
रोहित ने जड़ा शानदार शतक
रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, जिसके बाद से उनके संन्यास पर भी सवाल उठने लगे थे, लेकिन रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में जिस तरह की पारी खेली उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फॉर्म में लौट चुके हैं. रोहित ने हर तरह का शॉट असानी से खेला और शानदार शतक लगा जड़ दिया. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले. रोहित का ये पारी देख क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं. उनकी फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने भी राहत की सांस ली होगी.
फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के दूसरे स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म में थे, लेकिन अब वो भी फॉर्म में लौट रहे हैं. मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वाटर फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए खेल रहे हैं. इस मैच के पहली पारी में वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. सूर्या ने 86 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में रोहित और सूर्या का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के लिए कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में ऑरेन्ज कैप जीत सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, बीते सीजनों में तीनों ने जमकर बनाए हैं रन
यह भी पढ़ें: 12 गेंद में 34 रन ठोक दिल्ली कैपिटल्स को बनाया ILT20 चैंपियन, क्या IPL 2025 में अब भी हो सकती है इस ऑलराउंडर की एंट्री?