IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की इंजरी ने उनकी टीमों की चिंता बढ़ा दी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की इंजरी से आरसीबी की टीम पहले ही टेंशन में थी, इसी बीच टीम की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल टीम का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी जैकब बेथेल हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए जैकब बेथेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. वो भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने खुद इसकी पुष्टि की है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. हालांकि, भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए बेथेल को रिप्लेस करने के लिए टॉम बैंटन को बुलाया गया है. बैंटन सिर्फ भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए बेथेल के रिप्लेसमेंट हैं. बोर्ड ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
IPL 2025 में खेलने पर सस्पेंस
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैकब बेथेल को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में चैपियंस ट्रॉफी से जैकल बेथेल का बाहर होना RCB की चिंता बढ़ा दी होगी. हालांकि वो अभी आईपीएल 2025 से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन अगर वो फिट नहीं होते हैं तो आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होनी है. अभी लीग के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 धुरंधर, MI होगी गदगद
यह भी पढ़ें: Kane Williamson: तूफानी शतक लगा केन विलियमसन ने आलोचकों का मुंह किया बंद