Kane Williamson: तूफानी शतक लगा केन विलियमसन ने आलोचकों का मुंह किया बंद

Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान त्रिकोणिय सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल हुए केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर आलोचकों का मुंह शांत कर दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Kane Williamson 14th ODI century SA vs NZ

Kane Williamson: तूफानी शतक लगा केन विलियमसन ने आलोचकों का मुंह किया बंद (Image Source- X)

Kane Williamson: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इसमें कीवी टीम ने 78 रन से जीत दर्ज की थी लेकिन केन विलियमसन अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से ट्रोल हुए थे. विलियमसन ने 89 गेंद पर 58 रन बनाए थे जो आधुनिक क्रिकेट के मुताबिक धीमा है और इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ विलियमसन ने विस्फोटक शतक लगाकर अपने आलोचकों का मुंह शांत बंद कर दिया है.

Advertisment

विलियमसन का 14 वां शतक 

केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर का दूसरा तेज शतक जड़ा. पूर्व कीवी कप्तान ने महज 72 गेंद पर अपना 14 वां वनडे शतक लगाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 72 गेंद में शतक लगाया. पूर्व कीवी कप्तान टीम को मैच जिताकर ही वापस लौटे. वे 113 गेंद में 133 रन पर नाबाद लौटे. अपनी पारी में केन ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. 

शतक से चूके कॉन्वे

विलियमसन ने डेवन कॉन्वे के साथ दूसरे विकेट के लिए 187 रन की साझेदारी की. कॉन्वे शतक से चूक गए वे 97 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना मैच 6 विकेट से जीत लिया. ग्लेन फिलिप्स 32 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका के लिए सेनुरान मुथुस्वामी सफल गेंदबाज रहे. उन्हें 2 विकेट मिले. 

कीवी टीम को चाहिए 305 रन 

न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 305 रन की  आवश्यकता है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. मैथ्यू ब्रिट्जके के डेब्यू मैच में लगाए रिकॉर्ड 150 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 304 रन बनाए थे.  

ये भी पढ़ें-  12 गेंद में 34 रन ठोक दिल्ली कैपिटल्स को बनाया ILT20 चैंपियन, क्या IPL 2025 में अब भी हो सकती है इस ऑलराउंडर की एंट्री?

ये भी पढ़ें-  WPL 2025: हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना नहीं, इस भारतीय कप्तान पर रहेगी नजर, टीम को दिला सकती है पहला खिताब

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: फ्लडलाइट की वजह से कटक में रोकना पड़ा भारत-इंग्लैंड का मैच, BCCI की हुई बेइज्जती, अब भेजा गया नोटिस

Kane Williamson News in Hindi Kane Williamson NZ vs SA SA Vs NZ
      
Advertisment