IND vs ENG: फ्लडलाइट की वजह से कटक में रोकना पड़ा भारत-इंग्लैंड का मैच, BCCI की हुई बेइज्जती, अब भेजा गया नोटिस

IND vs ENG Cuttack: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को कटक में खेला गया था. इस मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था, क्योंकि स्टेडियम की फ्लडलाइट चली गई थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Cuttack odi

IND vs ENG: फ्लडलाइट की वजह से कटक में रोकना पड़ा भारत-इंग्लैंड का मैच (Social Media)

IND vs ENG Cuttack ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) ओडिशा के शहर कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया. मैच के दूसरी पारी जब भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी तभी 7वें ओवर के दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइट चली गई, जिसके बाद मैच को करीब आधा घंटा रोकना पड़ा. अब इस मामले पर ओडिशा सरकार ने राज्य क्रिकेट संघ को 'कारण बताओ नोटिस' भेज दिया. 

Advertisment

स्पोर्ट्स डायरेक्टर सिद्धार्थ दास ने एक नोटिस जारी कर ओडिशा क्रिकेट संघ से 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है. इस नोटिस में बाराबती स्टेडियम में फ्लडलाइट बंद होने का कारण पूछा गया. बता दें कि फ्लडलाइट की खराबी के कारण बीसीसीआई नाम दुनिया के सामने खराब हुआ. BCCI को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल का सामना करना पड़ा.

नोटिस में लिखा गया, "9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच के दौरान एक फ्लडलाइट बंद थी और मैच बाधित हुआ. इस घटना के कारण मैच करीब 30 मिनट तक निलंबित रहा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को असुविधा हुई."

नोटिस में आगे जवाब मांगते हुए लिखा गया, "ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) को इस असुविधा के कारणों के लिए एक विस्तृत स्पष्टीकरण जमा करने और उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो ऐसी खामियों के लिए जिम्मेदार थे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए किए गए उपायों की रूपरेखा तैयार करें. लेटर मिलने के 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण पेश किया जाना चाहिए."

भारत ने 4 विकेट से जीता मैच 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कटक में खेले दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इंग्लैंड के दिए 305 रनों की लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगा. रोहित ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में ऐसी हो सकती है LSG की ओपनिंग जोड़ी, यंग कॉम्बिनेशन पर भरोसा जता सकते हैं ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 13 रन बनाते ही बना लेंगे ये खास रिकॉर्ड

india-vs-england ind-vs-eng Barabati Stadium cricket news in hindi Cuttack
      
Advertisment