LSG Possible Opening Pair For IPL 2025: 21 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. बात अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की करें तो इस बार काफी बदली-बदली नजर आ रही है. लखनऊ ने मेगा ऑक्शन के दौरान ना सिर्फ ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा बल्कि टीम का कप्तान भी बना दिया. लेकिन केएल राहुल के जाने के बाद बड़ा सवाल ये है कि टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा.
कौन करेगा ओपनिंग?
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 2 युवा खिलाड़ियों को ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते देखा जा सकता है. टीम के कप्तान ऋषभ पंत महाराष्ट्र के अर्शिन कुलकर्णी और साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके को पारी की शुरुआत करने मैदान पर भेज सकते हैं.
अर्शिन को फ्रेंचाइजी ने 30 लाख और ब्रीट्जके को 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. अर्शिन कुलकर्णी खब्बू बल्लेबाज हैं और लखनऊ के लिए 2 मैच खेल भी चुके हैं. इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए भी रनों की बारिश कर रहे हैं.
मैथ्यू ब्रीट्ज़के की बात करें तो इनका आईपीएल में ये पहला सीजन होगा. पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के अपने पहले ही वनडे मैच में मैथ्यू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी. वह साउथ अफ्रीका के सिर्फ चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे डेब्यू पर शतक जड़ा है.
ऋषभ पंत संभालेंगे कमान
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये देकर ऋषभ पंत को खरीदा था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंप दी है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और अपकमिंग सीजन में LSG की कमान संभालते नजर आएंगे.
IPL 2025 के लिए LSG फुल स्क्वाड
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB, DC, KKR, आईपीएल 2025 में ये हो सकते हैं इन 3 टीमों के संभावित कप्तान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से खरीदे 3 ऐसे घरेलू खिलाड़ी, जिनका फॉर्म है शानदार