IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से खरीदे 3 ऐसे घरेलू खिलाड़ी, जिनका फॉर्म है शानदार

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने कुछ बेहतरीन फॉर्म वाले खिलाड़ी खरीदे हैं, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने कुछ बेहतरीन फॉर्म वाले खिलाड़ी खरीदे हैं, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rajasthan royals squad ipl 2025

rajasthan royals ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक बहुत ही मजबूत टीम तैयार की है, जिसकी कमान एक बार फिर संजू सैमसन संभालने वाले हैं. लेकिन, नीलामी से फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा है, जो भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम ना बन सके हो, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

आकाश मधवाल 

Advertisment

मुंबई इंडियंस की खोज में अब आकाश मधवाल भी शामिल हो गए हैं. आकाश ने अपने प्रदर्शन से ना केवल टीम बल्कि हर किसी को इम्प्रेस किया. 2023 में उन्होंने 8 मैचों में 8.58 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए. पिछले साल उन्होंने केवल 5 मैच खेले और महंगे रहे.

हालांकि, उसके बारे में पसंद करने लायक बहुत कुछ है. मधवाल ना केवल स्पीड में कमांड रखते हैं बल्कि वह यॉर्कर फेंकने में भी माहिर हैं. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने 5 मैचों में 8.73 की औसत से 8 विकेट लिए.

तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे को इंटरनेशनल दर्जा प्राप्त है लेकिन उन्होंने केवल 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज पिछले 2 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार गेंदबाजी कर रहा था. देशपांडे ने 2023 में 16 मैचों में 9.92 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए और इसके बाद आईपीएल 2024 में 8.83 आरपीओ पर 17 विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल्स ने तुषार को खरीदने के लिए नीलामी में 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए. आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा के साथ पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे.

कुमार कार्तिकेय

कुमार कार्तिकेय IPL 2022 सीजन की खोज में से एक थे. वह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स रिस्ट स्पिनर हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने माना है कि इस तरह का टैलेंट कम ही देखने को मिलता है. उन्होंने दो सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैच खेले लेकिन पर्याप्त प्रभाव नहीं डाल सके.

हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में वह तीनों फॉर्मेट में मध्य प्रदेश के लिए शानदार रहे हैं. कार्तिकेय ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 7.63 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए. विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 3.78 इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के लिए कैसा है मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक? मिचेल सैंटनर को मिलेगा अफगानी स्पिनर का साथ

IPL 2025 ipl-news-in-hindi ipl-updates आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल cricket news in hindi rr इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment