IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद से ज्यादातर टीमों ने अपने-अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है. लेकिन, अभी भी 3 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नाम शामिल है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको इन तीनों ही टीमों के संभावित कप्तानों के बारे में बताते हैं.
RCB का कप्तान कौन हो सकता है?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से RCB ने किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा, जिसे देखकर ये कहा जाए कि हां टीम इसी को कप्तान बनाएगी. इसीलिए क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि फ्रेंचाइजी एक बार फिर विराट कोहली को टीम की कमान सौंपने के बारे में सोच रही होगी. हालांकि, टीम के किसी भी अधिकारी ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
RCB ने रजत पाटीदार को रिटेन किया था, जो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हैं. इनका नाम भी कप्तानी के लिए चर्चा में आ रहा है. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी कप्तानी की रेस में शामिल हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के पास हैं 3 विकल्प
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को खरीदा, जिसके बाद माना जा रहा था कि वही टीम के कप्तान बनेंगे. लेकिन, अब तक फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा नहीं की है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की फ्रेंचाइजी बाकी के ऑप्शंस के बारे में भी विचार कर रही है. दिल्ली ने अक्षर पटेल को रिटेन किया था और फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ रुपये में खरीदा. ये दोनों खिलाड़ी भी कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
KKR के कप्तान पर भी सस्पेंस
कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया है, जहां पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया. ऐसे में अब KKR को भी नए कप्तान की तलाश है. इस टीम के पास अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी खिलाड़ी है, जिसे वह कप्तानी सौंपने के बारे में सोच सकती है. इसके अलावा KKR रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के नाम पर भी विचार कर सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से खरीदे 3 ऐसे घरेलू खिलाड़ी, जिनका फॉर्म है शानदार
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए कैसा है मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक? मिचेल सैंटनर को मिलेगा अफगानी स्पिनर का साथ