Rohit Sharma: रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 13 रन बनाते ही बना लेंगे ये खास रिकॉर्ड

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 119 रन बनाए, रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे में 11,000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे में रोहित यह रिकॉर्ड बना सकते हैं, आइए जानते हैं आंकड़े.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 119 रन बनाए, रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे में 11,000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे में रोहित यह रिकॉर्ड बना सकते हैं, आइए जानते हैं आंकड़े.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Rohit Sharma will make this special record as soon as he scores 13 runs in ODI

Rohit Sharma: रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 13 रन बनाते ही बना लेंगे ये खास रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)

Rohit Sharma:भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 12 चौके शामिल थे. रोहित शर्मा अब भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में 11,000 रन पूरे करने से सिर्फ 13 रन दूर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित का यह आखिरी वनडे मैच है, रोहित इस मैच में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Advertisment

क्या कहते हैं आंकड़े

रोहित ने कटक में 119 रन बनाकर वनडे में अपने कुल अभी तक 10,987 रन बना चुके हैं. इस के साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 10,889 रन थे. द्रविड़ ने यह रन 344 मैचों में बनाए थे, जबकि रोहित ने सिर्फ 267 मैचों में यह आंकड़ा पार किया है. अब रोहित को 11,000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 13 रन और चाहिए. रोहित यह रिकॅार्ड अहमदाबाद में तीसरे वनडे में बना सकते हैं.

 

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही कर पाए कारनामा

भारत में अब तक केवल 3 खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन बनाए हैं. पहले सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 18,426 रन बनाए, और दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 13,911 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर हैं सौरव गांगुली जिन्होने 11,221 रन बनाए हैं. अहमदाबाद में तीसरे वनडे में अगर रोहित शर्मा 13 रन बना लेते हैं तो यह कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.

भारत के लिए ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन
विराट कोहली – 13,911 रन
सौरव गांगुली – 11,221 रन
रोहित शर्मा – 10,987 रन
राहुल द्रविड़ – 10,768 रन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का बॉलिंग अटैक दिख रहा है मजबूत, टीम के पास हैं एक से बढ़कर एक पेसर और स्पिनर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से खरीदे 3 ऐसे घरेलू खिलाड़ी, जिनका फॉर्म है शानदार

 

 

 

 

Rohit Sharma INDIA VS ENGLAND 3RD ODI
      
Advertisment