IPL 2025: RCB का बॉलिंग अटैक दिख रहा है मजबूत, टीम के पास हैं एक से बढ़कर एक पेसर और स्पिनर

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी के इंतजार में है. आईपीएल 2025 में RCB का ट्रॉफी का सूखा खत्म हो सकता है, क्योंकि उन्होंने अपनी कमजोरी दूर कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 rcb

ipl 2025 rcb Photograph: (Social media)

RCB Bowling Attack For IPL 2025: आईपीएल की सबसे अधिक फैन फॉलोइंग वाली टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. इस टीम के पास अक्सर धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन अब आईपीएल 2025 के लिए RCB ने एक मजबूत गेंदबाजी यूनिट तैयार की है, जिसमें एक से बढ़कर एक पेसर और स्पिनर भी शामिल हैं. आइए आपको आरसीबी के बॉलिंग अटैक के बारे में बताते हैं.

Advertisment

RCB का पेस अटैक

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यश दयाल को रिटेन कर सभी को चौंका दिया था. दयाल को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ में रिटेन किया था. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को खरीदा.

वहीं, फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा लुंगी एनगिडी भी स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 1 करोड़ में खरीदा है. इस तरह इन 4 तेज गेंदबाजों को साथ देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की RCB का पेस अटैक काफी मजबूत है.

स्पिन अटैक है बेहद मजबूत

आईपीएल 2025 के लिए RCB ने अच्छा पेस अटैक तो तैयार कर लिया है, लेकिन उनका स्पिन डिपार्टमेंट कमजोर दिख रहा है. फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल पांड्या के रूप में एक अनुभवी ऑलराउंडर को खरीदा है, जो अपनी स्पिन से मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं.लियाम लिविंगस्टोन, सुयश शर्मा, मोहित राठी भी उनका साथ देने के लिए उपलब्ध हैं.

IPL 2025 RCB की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB, DC, KKR, आईपीएल 2025 में ये हो सकते हैं इन 3 टीमों के संभावित कप्तान

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसा है RCB का पेस अटैक, भुवनेश्वर कुमार सहित ये 4 बड़े नाम हैं शामिल

Indian Premier League 2025 आईपीएल ipl IPL 2025 rcb आईपीएल 2025 indian premier league
      
Advertisment