NZ vs SA: केन विलियमसन का शतक, डेवन कॉन्वे चूके, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड

NZ vs SA: पाकिस्तान में आयोजितत्रिकोणीय सीरीज के अंतर्गत न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया. केन विलियमसन के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली. पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से हराया था.

NZ vs SA: पाकिस्तान में आयोजितत्रिकोणीय सीरीज के अंतर्गत न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया. केन विलियमसन के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली. पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से हराया था.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
NZ vs SA

NZ vs SA: केन विलियमसन का शतक, डेवन कॉन्वे चूके, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड (Image- X)

NZ vs SA: पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है. गद्दाफी स्टेडियम में 10 फरवरी को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और डेवन कॉन्वे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को हरा दिया. विलियमसन ने शतक लगाया. कॉन्वे दुर्भाग्यशाली रहे वे 3 रन से शतक से चूक गए. 

केन विलियमसन का 14 वां शतक

Advertisment

305 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को जरुरत थी कि केन विलियमसन जैसा बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा हो. विलियमसन ने निराश नहीं किया और नाबाद शतक लगाते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. 72 गेंद में अपना शतक पूरा करने वाले इस खिलाड़ी ने 113 गेंद में 2 छक्के और 13 चौके लगाते हुए नाबाद 133 रन की पारी खेली. वनडे फॉर्मेट का ये उनका 14 वां शतक है. 

शतक से चूके 

न्यूजीलैंड की इस जीत में सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे का भी अहम योगदान रहा. कान्वे ने दूसरे विकेट के लिए केन विलियमसन के साथ मिलकर 187 रन की मजबूत साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रखी. कॉन्वे दुर्भाग्यशाली रहे और शतक का मौका चूक गए. वे 107 गेंद में 1 छक्का और 9 चौके की मदद से 97 रन बनाकर आउट हुए.  न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना मैच 6 विकेट से जीत लिया. ग्लेन फिलिप्स 32 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे. 

साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 304 रन 

साउथ अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू कर रहे मैथ्यू ब्रिट्जके ने 148 गेंदों पर 5 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 150 रन की पारी खेली. वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू करते हुए ये सबसे बड़ी पारी है. वियान मुल्डर ने 64 रन बनाए. मैट हेनरी, विल ओ रुकी ने 2-2 जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियंस के 2 धुरंधर, MI होगी गदगद

ये भी पढ़ें- 12 गेंद में 34 रन ठोक दिल्ली कैपिटल्स को बनाया ILT20 चैंपियन, क्या IPL 2025 में अब भी हो सकती है इस ऑलराउंडर की एंट्री?

cricket news in hindi South Africa Cricket Team Kane Williamson NZ vs SA New Zealand Cricket Team Matthew Breetzke
Advertisment