ZIM vs AFG: पहले टेस्ट में 699 रन बनाने वाली अफगानिस्तान दूसरे टेस्ट में बैटिंग भूली, सिर्फ इतने रन पर सिमटी

ZIM vs AFG: जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट बुलावायो में खेला जा रहा है जिसमें अफगानिस्तान की स्थिति खराब है.

ZIM vs AFG: जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट बुलावायो में खेला जा रहा है जिसमें अफगानिस्तान की स्थिति खराब है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ZIM vs AFG

ZIM vs AFG (Image- Social )

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर से शुरु हुआ था. इस टेस्ट में अफगानिस्तान ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. रहमत शाह और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी के दोहरे शतक की मदद से अफगानिस्तान ने रिकॉर्ड 699 रन बनाते हुए टेस्ट ड्रॉ करा दिया था लेकिन दूसरे टेस्ट में ऐसा लगता है ये टीम बैटिंग ही भूल गई. 

Advertisment

ZIM vs AFG: सिर्फ इतने रन पर सिमटी

दूसरे टेस्ट में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए अफगानिस्तान को आमंत्रित किया था. जिंबाब्वे के तेज और स्पिन गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तानी बल्लेबाज जैसे बैटिंग ही भूल गए और सिर्फ 157 रन पर टीम सिमट गई. कहां 699 और कहां 157. ये बेहद शर्मनाक प्रदर्शन था. राशिद खान ने इस मैच से 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की और 25 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का स्कोर भी नहीं छू सका. पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले रहमत शाह 19 और कप्तान शाहिदी 13 रन बनाकर आउट हुए.

ZIM vs AFG: सिकंदर रजा की शानदार गेंदबाजी

सिकंदर रजा पिछले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग XI में जगह दी गई है. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. 12 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा न्यूमैन न्याम्हूरी ने 3, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 और रिचर्ड नागवारा ने 1 विकेट लिया.

ZIM vs AFG: बड़ा बढ़त लेने की कोशिश

पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. इस टेस्ट में जिंबाब्वे के पास जीत का मौका है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने बिना किसी विकेट के 6 रन बनाए थे. दूसरे दिन जिंबाब्वे का लक्ष्य अफगानिस्तान पर बड़ी बढ़त बनाना होगा. अगर जिंबाब्वे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाती है और 250 से उपर की लीड ले लेती है तो फिर वो इस टेस्ट को जीत सकती है. बता दें कि पहले दिन सिर्फ 47.3 ओवर का खेल हुआ. 

 ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: अक्सर बचपन में क्यों लौट जाते हैं जसप्रीत बुमराह? वजह आपको भी कर देगी इमोशनल

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: गौतम गंभीर की वजह से रोहित शर्मा के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड, दोनों के रिश्ते हुए खराब

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने किया नजरअंदाज, अब BBL में तबाही मचा रहा ये खिलाड़ी

cricket news in hindi rashid khan Sikandar Raza ZIM vs AFG
      
Advertisment