/newsnation/media/media_files/2025/01/02/vofUP9mf4uuUotdS5CV5.jpg)
Rohit Sharma-Gautam Gambhir (Image- Social-)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी वे अपनी खराब बल्लेबाजी और कप्तानी की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं. खबर ये भी है कि सीरीज के 5 वें और आखिरी टेस्ट जो 3 जनवरी से सिडनी में शुरु हो रहा है उससे उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.
Rohit Sharma के नाम जुड़ेगा शर्मनाक रिकॉर्ड
तमाम खबरों और रिपोर्टों से ये बात साबित हो चुकी है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. खबरें ये है कि उन्होंने खुद को बाहर किया है लेकिन वास्तविकता ये है कि उन्हें ड्रॉप किया गया है. अगर वास्तव में वे सिडनी टेस्ट से बाहर रहते हैं तो खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग XI से ड्रॉप होने वाले वे पहले भारतीय कप्तान होंगे.
Gautam Gambhir ने नहीं मानी बात
पीटीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट के एक प्रभावी प्रशासक ने, जिनका बीसीसीआई में सम्मान है, ने रोहित को प्लेइंग XI में रखने के लिए गौतम गंभीर से अपील भी की थी जिसे गंभीर ने अस्वीकार कर दिया. गंभीर का कहना है कि सिडनी टेस्ट में जीत भारत के लिए WTC 2025 के फाइनल की किसी भी संभावना को जिंदा रखने के लिए बेहद जरुरी है. इसलिए इस मैच में आउट ऑफ फॉर्म रोहित की जगह नहीं बनती है. रोहित की जगह टीम में शुभमन गिल की एंट्री होगी और कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. बुमराह की कप्तानी में ही भारत को पहले टेस्ट में 295 रन से जीत मिली थी.
दोनों के रिश्ते हुए खराब
सिडनी टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के रिश्ते में काफी खटास आ गई है. अभ्यास सत्र के दौरान रोहित को जसप्रीत बुमराह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से बात करते देखा गया लेकिन गंभीर से वे काफी दूर दिखे. ये बताता है कि उन दोनों के बीच दूरी आ चुकी है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने किया नजरअंदाज, अब BBL में तबाही मचा रहा ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- BBL में सुपर फ्लॉप चल रहा DC का पिछले सीजन का हीरो, IPL 2025 में नहीं बने रन तो टीम के डूबेंगे 9 करोड़
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की अटक गई है सांस, 12.50 करोड़ वाला खिलाड़ी कर सकता है बड़ा नुकसान, पहले भी ऐसा कर चुका है