IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने किया नजरअंदाज, अब BBL में तबाही मचा रहा ये खिलाड़ी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में वैसे तो कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी था जिसका अनसोल्ड रहना क्रिकेट फैंस को रास नहीं आया था.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Unsold player in IPL 2025 mega auction making headlines with his brilliant batting in BBL

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने किया नजरअंदाज, अब BBL में तबाही मचा रहा ये खिलाड़ी (Image-Social )

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इस ऑक्शन में कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. इसी में से एक बीग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से कमाल कर रहा है.

Advertisment

अपनी बल्लेबाजी से किया कमाल

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को कोई खरीददार नहीं मिला था. डेविड दुनिया के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं. इस बात का सबूत वे ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बीग बैश लीग में दे रहे हैं. इस धुरंधर बल्लेबाज ने 4 मैचों की 4 पारियों में 129 रन बना दिए हैं. इसमें 86 रन की नाबाद और धुआंधार पारी भी शामिल है. इस पारी को देखने के बाद कई IPL टीमों को उन्हें न खरीद पाने का निश्चित अफसोस हो रहा होगा. बता दें कि वॉर्नर बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हैं.

IPL प्रदर्शन पर नजर

डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वे एक सफल कप्तान भी रहे हैं. अपनी कप्तानी में वे SRH को 2016 में चैंपियन बना चुके हैं. पिछले 3 सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले वॉर्नर 2009 से डीसी का हिस्सा हैं. वे 184 मैचों में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 139 से उपर की स्ट्राइक रेट और 40 से उपर की औसत से 6565 रन बना चुके हैं.

इस लीग में खेलते आएंगे नजर

बीग बैश लीग खेल रहे डेविड वॉर्नर पीएसएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं. उन्होंने इस लीग के लिए अपना नाम ड्रॉफ्ट में शामिल किया है. बता दें कि पीएसएल 2025 और आईपीएल 2025 का शेड्यूल आसपास है. इसलिए आईपीएल में नहीं बिके विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  BBL में सुपर फ्लॉप चल रहा DC का पिछले सीजन का हीरो, IPL 2025 में नहीं बने रन तो टीम के डूबेंगे 9 करोड़

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB की अटक गई है सांस, 12.50 करोड़ वाला खिलाड़ी कर सकता है बड़ा नुकसान, पहले भी ऐसा कर चुका है

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 विदेशी बल्लेबाजों का चलता है आईपीएल में सिक्का, लिस्ट में 7 शतक लगाने वाला भी शामिल

david-warner IPL 2025 mega auction IPL 2025 ipl david warner news bbl ipl-news-in-hindi
      
Advertisment