/newsnation/media/media_files/2025/01/02/RNNPM5Ck6psb0MXyCEVF.jpg)
Jasprit Bumrah (Image-Social )
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाते हैं. दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम कई बार सार्वजनिक रुप से इस बात को दोहरा चुके हैं कि बुमराह इस जेनरेशन के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है. दाएं हाथ का ये घातक गेंदबाज इस समय अपने करियर की सर्वोत्तम फॉर्म में है.
फॉर्मेट कोई भी हो बुमराह के सामने बल्लेबाजी करना दुनिया के हर बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है. खुद को इस स्थिति में लाने के लिए बुमराह ने काफी मेहनत हैं. वे भारतीय क्रिकेट के निर्विवाद रुप से ऐसे पहले गेंदबाज जिन्होंने लोकप्रियता के स्तर पर टीम के बड़े बड़े बल्लेबाजों को भी चुनौती दी है. सिडनी टेस्ट से पहले इस गेंदबाज ने एक बयान दिया है जो काफी चर्चा में है.
बचपन में क्यों लौटते हैं बुमराह?
जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'बचपन में मैं हमेशा भारत के लिए खेलने का सपना देखता था, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और विकेट लेना चाहता था - अब मैं ऐसा कर रहा हूं, इसलिए मैं उस बच्चे के पास वापस जाता हूं और वह बच्चा वास्तव में खुश होगा. टीम को जीत दिलाना और शानदार जीत हासिल करना वास्तविक खुशी है. ऑस्ट्रेलिया में जीत, टी20 विश्व कप जीतना, ये सभी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी.इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है.'
Jasprit Bumrah said "As a child i always dreamt of playing for India, I wanted to do well and take wickets - now I am doing that, so I go back to that child and that child will be really happy - happiness is making the team win & getting great wins - won in Australia, won the… pic.twitter.com/lfbjq0rWeQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2025
जिम्मेदारी और बढ़ने वाली है
जसप्रीत बुमराह एक खिलाड़ी के तौर पर सफल हैं. अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है. वे रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं. इसकी शुरुआत सिडनी टेस्ट से हो सकती है जिसमें रोहित को ड्रॉप करने की चर्चा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 295 रन से बुमराह की कप्तानी में ही देखा था.
सीरीज रही ये यादगार
बुमराह के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 बेहद यादगार रही है. वे 4 टेस्ट में 30 विकेट ले चुके हैं जो इस सीरीज में किसी गेंदबाज द्वारा लिया सर्वाधिक है.
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: गौतम गंभीर की वजह से रोहित शर्मा के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड, दोनों के रिश्ते हुए खराब
ये भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने किया नजरअंदाज, अब BBL में तबाही मचा रहा ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- BBL में सुपर फ्लॉप चल रहा DC का पिछले सीजन का हीरो, IPL 2025 में नहीं बने रन तो टीम के डूबेंगे 9 करोड़