/newsnation/media/media_files/2025/09/23/yuvraj-singh-ed-summnon-2025-09-23-14-20-36.jpg)
युवराज सिंह ED के सामने हुए पेश Photograph: (Source - Google/Internet)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आज यानि 23 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय के सामने मनी लॉन्ड्रिंग में पेश होना पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली स्थित दफ्तर में यूवी पहुंचे जहां उनसे पूछताछ के बाद बयान जारी किया गया. प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी की ओर से यह कार्यवाई की गई है. यह मामला ऑनलाइन बेटिंग एप 1xVBet से जुड़ा हुआ है. इससे पहले शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों से भी पूछताछ की जा चुकी है.
युवराज सिंह की हुई पेशी
युवराज सिंह से दिल्ली दफ्तर में पूछताछ की गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व क्रिकेटर को 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया था. हालांकि युवराज तय समय से 1 घंटे लेट करीब साढ़े 12 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे. युवराज के वकील ने इस मामले में सफाई देते हुए मीडिया के सामने कहा कि यूवी पूछताछ में पूरी तरह से सहयोग देने के लिए तैयार हैं लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते समय पर नहीं आ पाए.
किस मामले में हुई पूछताछ
1xVBet कंपनी प्रवर्तन निदेशालय के टारगेट पर है, पिछले हफ्ते से इस एप से जुड़े हुए नामी हस्तियों जैसे क्रिकेटर, फिल्मी कलकार और इन्फ़्लुएंसर से पूछताछ की जा रही है। ईडी यह जानने की फिराक में है कि कंपनी ने इन बड़ी हस्तियों से संपर्क कैसे किया. किसके जरिए संपर्क किया गया, भुगतान किस माध्यम से हुआ, भारत में ही सारी डील हुई या भारत के बाहर. इसके साथ ही सभी से पूछा गया है कि क्या उन्हें पता है भारत में ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग अवैध है.
1xVBet के खिलाफ एक्शन क्यों?
युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना (Suresh Raina) और शिखर धवन 1xVBet के कारण मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. ईडी जानकारी जुटाने में लगी है कि इन सभी दिग्गजों को पैसे किस तरह से दिए गए. अगर कोई गैर-कानूनी तरीका अपनाया गया होगा तो मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इसे क्राइम माना जाएगा. बता दें कि 1xVBet वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध है. एजेंसी का मानना है कि कंपनी ने अवैध तरीके से गतिविधियां की है और लाखों लोगों और निवेशकों को चूना लगाया है.
यह भी पढ़ें - अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ आए आमने-सामने, कौन किस पर पड़ा भारी, यहां जानिए
यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली एक बार फिर बने अध्यक्ष, T20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पर बड़ी अपडेट, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह