/newsnation/media/media_files/2025/09/23/team-india-predicted-squad-for-west-indies-test-series-2025-09-23-09-50-37.png)
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs WI Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. 2 मैचों की इस शृंखला की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना तय है. बीसीसीआई की ओर से जल्द टीम का ऐलान भी होने वाला है, इसी बीच 15 सदस्यीय दल को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
23 या 24 सितंबर को हो सकता है टीम का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 23 या 24 सितंबर को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी सौंपी जाने वाली है.यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को बतौर ओपनर जगह मिलेगी. इसके अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत फिलहाल चोट से उबर रहे हैं ऐसे में ध्रुव जुरेल फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर है और नारायण जगदीशन को भी जगह मिल सकती है.
करुण-श्रेयस हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड दौरे पर 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर का वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पत्ता कट सकता है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में 207 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी से चयनकर्ता मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही श्रेयस अय्यर को चुने जाने की संभावना भी कम है, हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था जहां उन्होंने 8 रन की पारी खेली.
कुछ ऐसी हो सकती है टीम
रिपोर्ट के मुताबिक ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है, वह इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. उनके साथ ही देवदत्त पडिक्कल को भी एक बार टीम इंडिया में मौका मिल सकत है, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभवित टीम -
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन. जगदीशन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें - PAK vs SL: करो या मरो वाले मैच में क्या होगी पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग XI? इन प्लेयर्स की होगी छुट्टी
यह भी पढ़ें - 24 घंटे में फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, भारत ने चटाई धूल, जानिए कब और कहां हुआ मैच
यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी का फैन हुआ पाकिस्तानी मीडिया, कहा- 'ऐसी धुलाई कभी नहीं देखी'