/newsnation/media/media_files/2025/09/23/ind-vs-pak-asia-cup-2025-09-23-09-13-43.png)
24 घंटे में फिर भारत ने दी पाकिस्तान को मात Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान 2 बार भिड़ चुके हैं दोनों बार पाक टीम को हार के साथ बेइज्जती भी झेलनी पड़ी. लेकिन यह सिलसिला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. फुटबॉल में भी पाकिस्तान भारत के आगे सरेंडर कर चुका है. बीते सोमवार यानि 22 सितंबर को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैम्पियनशिप का मुकाबला खेला गया जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-आमने थे. इस मैच में भी टीम इंडिया की 3-2 से जीत हुई.
बेहद रोमांचक हुआ मैच
भारतीय टीम शुरुआत से ही पाकिस्तान पर हावी नजर आ रही थी. हालांकि भारतीय टीम को पहला गोल दागने में 31 मिनट लग गए, डल्लालमुओन गांगटे ने स्कोरकार्ड पर पहला गोल किया. फिर अगले 12 मिनट के भीतर पाकिस्तान ने भारत की बराबरी कर ली. मोहम्मद अब्दुल्ला ने पेनल्टी गोल दागा. पाकिस्तान ने इसी पर मानो अपनी जीत मान ली, अब्दुल्ला ने भारतीय टीम को चिढ़ाने के लिए चाय पीने की नकल करे हुए जश्न मनाया. उनका संदर्भ भारतीय पायलट अभिनंदन से था जो पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे.
टीम इंडिया की वापसी
भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जश्न का माहौल ज्यादा देर तक चलने नहीं दिया. 63वें मिनट में गुनलेइबा वांगखेईरापकम ने गोल दाग कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. फिर पाकिस्तान की ओर से भी 70वें मिनट पर गोल किया गया जिसके बाद लगा कि अब मैच बराबरी पर खत्म हो सकता है. लेकिन टीम इंडिया के इरादे कुछ और थे. जब मैच निर्णायक मोड़ पर आ गया तो रहाम अहमद ने जबरदस्त गोल कर भारत को 3-2 की बढ़त दिला दी.
क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में पाकिस्तान की बेइज्जती
सिर्फ 24 घंटे के अंतराल के भीतर पाकिस्तान को 2 बार टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पाक खिलाड़ियों के रवैया पर भी सवाल खड़े होते हैं. क्रिकेट में साहिबजादा फरहान ने 50 रन बनाने के बाद बंदूक वाला सेलिब्रेशन किया तो वहीं मोहम्मद अब्दुल्ला ने चाय पीने वाला ईशारा किया, लेकिन इन सबके बावजूद हार का कड़वा घूंट पाकिस्तान को ही पीना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें -IND vs WI: करुण नायर बाहर, तो RCB के खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम पर आया अपडेट
यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी का फैन हुआ पाकिस्तानी मीडिया, कहा- 'ऐसी धुलाई कभी नहीं देखी'
यह भी पढ़ें - PAK vs SL: करो या मरो वाले मैच में क्या होगी पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग XI? इन प्लेयर्स की होगी छुट्टी