IND vs WI: करुण नायर बाहर, तो RCB के खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम पर आया अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बल्लेबाज करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने की संभावना नहीं है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बल्लेबाज करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने की संभावना नहीं है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
करुण नायर की जगह ले सकता है RCB का खिलाड़ी

करुण नायर की जगह ले सकता है RCB का खिलाड़ी Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI Test Series: 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. 2 अक्टूबर को शृंखला की शुरुआत तय है जिसके लिए 23 या 24 सितंबर को टीम का ऐलान हो सकता है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके तहत करुण नायर (Karun Nair) को बाहर किया जा सकता है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाईजी के बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है. 

Advertisment

करूणनायर पर गिर सकती है गाज 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बल्लेबाज करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने की संभावना नहीं है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी, 8 साल बाद उनका कम्बैक हुआ. लेकिन अंग्रेजी सरजमीं पर करुण उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 205 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ एक फिफ्टी शामिल थी. ऐसे में अब इस साधारण प्रदर्शन के चलते चयनकर्ता उन्हें बाहर कर सकते हैं. 

RCB के इस बल्लेबाज की इस हो सकती है एंट्री 

करुण नायर बाहर होंगे तो उनकी जगह भरने के लिए आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को मौका मिल सकता है. हाल ही में उन्होंने इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 281 गेंदों में 150 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के देखने को मिले थे. लिहाजा हालिया फॉर्म के आधार पर उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. बता दें कि 25 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए हैं. 

इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के चलते ऋषभ पंत का खेलना नामुमकिन है. साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. भारत की संभावित टीम आप नीचे देख सकते हैं. 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल,देवदत्त पडिक्कल, श्रेयसअय्यर, रवींद्रजडेजा, ध्रुव जुरेल, नारायण जगदीशन, रवींद्रजडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें - ASIA CUP 2025: अगर हुआ ऐसा, तो 28 सितंबर को एक बार फिर खेला जा सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

यह भी पढ़ें - PAK vs SL: करो या मरो वाले मैच में क्या होगी पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग XI? इन प्लेयर्स की होगी छुट्टी

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी अगला मैच, हेड टू हेड रिकॉर्ड में इस टीम का पलड़ा है भारी

Sports News Hindi Cricket News Hindi Ind Vs Wi devdutt padikkal Karun Nair
Advertisment