ASIA CUP 2025: अगर हुआ ऐसा, तो 28 सितंबर को एक बार फिर खेला जा सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं. मगर, आपको ऐसा समीकरण बताएंगे, जिसके तहत 28 सितंबर को फिर भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं. मगर, आपको ऐसा समीकरण बताएंगे, जिसके तहत 28 सितंबर को फिर भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
This equation could lead to another match between India and Pakistan in the Asia Cup 2025

This equation could lead to another match between India and Pakistan in the Asia Cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में 2 बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हो चुका है और दोनों ही बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. मगर, क्या आपको मालूम है कि एक समीकरण बन रहा है, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मैच खेला जा सकता है. आइए इस आर्टिकल में आपको उसी समीकरण के बारे में बताते हैं.

Advertisment

2 बार हो चुका है भारत-पाकिस्तान मैच

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक नहीं 2 बार मुकाबला हुआ है. दोनों ही बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई और शानदार जीत दर्ज कीं. पहले तो लीग स्टेज पर भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, फिर सुपर-4 में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं, जहां भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर एक शानदार जीत अपने नाम की.

28 सितंबर को फिर हो सकता है IND vs PAK मैच

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें भारत ने पहला मैच जीत लिया है, जिसके बाद अब फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए 1 जीत भी काफी होगी. वहीं, पाकिस्तान के लिए भी अभी फाइनल के रास्ते बंद नहीं हुए हैं.

यदि वह सुपर-4 में अपने बचे हुए दोनों ही मैचों में बांग्लादेश और श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने में कामयाब होते हैं, तो वो भी फाइनल में पहुंच सकते हैं. यदि ऐसा हुआ और भारत और पाकिस्तान की टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, तो 28 सितंबर, रविवार को एक बार फिर फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा सकता है.

भारत कब खेलेगा अगला मैच?

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेलेगी. उसके बाद भारत सुपर-4 में 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगा.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: टीम इंडिया को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, तब जाकर होगी एशिया कप के फाइनल में एंट्री

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने अभिषेक शर्मा, टॉप-5 में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी शामिल

India vs Pakistan IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया Asia Cup 2025 एशिया कप भारत-पाकिस्तान
Advertisment