ASIA CUP 2025: टीम इंडिया को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, तब जाकर होगी एशिया कप के फाइनल में एंट्री

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अभी कितने और मैच जीतने होंगे? फिलहाल भारत 2 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अभी कितने और मैच जीतने होंगे? फिलहाल भारत 2 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india need to win how many matches to reach finals

team india need to win how many matches to reach finals Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. लीग स्टेज पर लगातार तीन मैच जीतने के बाद भारत ने सुपर-4 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर एक और जीत दर्ज की और इसी के साथ उसने फाइनल की ओर एक कदम बढ़ाया है. अब सवाल उठता है कि टीम इंडिया को अब फाइनल में पहुंचने के लिए कितने और मैच जीतने होंगे?

Advertisment

प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले शुरू हो चुके हैं. रविवार की रात पाकिस्तान को हराकर भारत ने एक शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद वह 2 अंक लेकर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसने अपने पहले सुपर-4 मैच में श्रीलंका को हराया था. वहीं, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम अभी जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं और बॉटम-2 में हैं.

फाइनल में पहुंचने के लिए कितनी जीत जरूरी?

टीम इंडिया एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. उसने अब तक टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं और चारों ही मैचों में जीत दर्ज की है. सुपर-4 की बात करें, तो भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हरा दिया. अब सुपर-4 में भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ना है. अब अगर टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचना है, तो कम से कम 1 मैच जीतना होगा. हालांकि, भारत जिस फॉर्म में है, ये कहना गलत नहीं होगा कि वह दोनों मैच जीत सकते हैं.

भारत कब खेलेगा अगला मैच?

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेलेगी. उसके बाद भारत सुपर-4 में 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगा. देखने वाली बात होगी कि भारत अजेय रहते हुए ही फाइनल में पहुंचता है या फिर बांग्लादेश या श्रीलंका में से कोई टीम भारतीय टीम को हराकर उनके विजयरथ पर पूर्णविराम लगाएगी.

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने अभिषेक शर्मा, टॉप-5 में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी शामिल

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत से हारने के बाद भी फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, करने होंगे 2 मुश्किल काम

India vs Pakistan IND vs PAK cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment