/newsnation/media/media_files/2025/09/21/pakistan-still-can-qualify-2025-09-21-23-36-26.jpg)
pakistan still can qualify Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में पहले लीग स्टेज पर और फिर सुपर-4 में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सुपर-4 की ओर एक कदम बढ़ाया. मगर, क्या आपको मालूम है कि अभी भी पाकिस्तान के पास आगे बढ़ने यानि फाइनल में पहुंचने का मौका है. आइए आपको समीकरण के बारे में बताते हैं.
हारकर भी फाइनल में मिल सकती है जगह
भले ही सुपर-4 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा हो. मगर अभी भी उनके पास फाइनल में पहुंचने का मौका है. समीकरण की बात करें, तो सुपर-4 में कुल 6 मैच खेले जाने हैं, जिसमें सभी टीमें आपस में मैच खेलेंगी. यानि एक टीम 3 मैच खेलेगी.
अब भारत से हारने के बाद अगर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचना है, तो अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों को हर हाल में जीतना होगा. अगर यहां से पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश को हरा देती है, तो उसके लिए फाइनल के रास्ते खुल जाएंगे.
भारत के लिए आसान हुई फाइनल की राह
एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार 3 लीग मैच जीतकर आई. अब सुपर-4 के पहले मैच में भा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराकर एक और शानदार जीत दर्ज कर ली है. इस जीत से भारत को 2 अंक मिले हैं, जिसके साथ ही उन्होंने फाइनल की ओर एक कदम बढ़ाया है.
अब भारत को 2 और मुकाबले खेलने हैं, जो बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. उन दोनों मैच में ही भारत जीतने की कोशिश करेगा. मगर, भारत यदि एक मैच भी जीतने में सफल होता है, तो उसके लिए फाइनल के रास्ते खुल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने दिलाई तूफानी शुरुआत, भारत ने पावर प्ले में बना दिए इतने रन
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक लगाकर किया ऐसा सेलिब्रेशन, हर तरफ हो रही है चर्चा