/newsnation/media/media_files/2025/09/21/team-india-start-with-attacking-mode-2025-09-21-22-39-17.jpg)
team india start with attacking mode Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में टीम इंडिया ने भी तूफानी शुरुआत की है और लक्ष्य की ओर टीम चल नहीं रही बल्कि दौड़ रही है. पावर प्ले में ही भारत ने एक अच्छा खासा स्कोर बना दिया है.
भारत ने पावर प्ले में कितने रन बनाए?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की है. ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने छक्के-चौकों की बारिश करते हुए पावर प्ले में 69 रन बना लिए हैं. अभिषेक ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की और फिर तो वो अपना नेचुरल गेम ही खेलते रहे और 6 ओवर में दोनों ने 69 रन बना लिए. एक छोर पर अभिषेक 33(18) पर नाबाद हैं, तो वहीं दूसरी ओर शुभमन 35(18) रन पर नाबाद है.
पाकिस्तान ने बनाए थे पावर प्ले में 55 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम ने भी अच्छी शुरुआत की थी और पावर प्ले में खूब छक्के-चौके लगाए थे. इस तरह पाकिस्तान ने पावर प्ले के 6 ओवर में 55 रन बनाए थे. साथ ही भारतीय गेंदबाज एक विकेट लेने में भी सफल हुए थे. हालांकि, फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और पाकिस्तान को 171 रन पर रोका.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: साहिबजादा फरहान की शानदार फिफ्टी, शिवम दुबे की अच्छी बॉलिंग, पाकिस्तान ने भारत को दिया 172 रनों का लक्ष्य
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 2 कैच ड्रॉप करने के बाद अभिषेक शर्मा ने पकड़ा कमाल का कैच, सेलिब्रेशन हुआ वायरल