/newsnation/media/media_files/2025/09/21/abhishek-sharma-catch-saim-ayub-2025-09-21-21-12-57.jpg)
abhishek sharma catch saim ayub Photograph: (social media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही थी कि तभी उनका दूसरा विकेट सैम आयुब के रूप में गिरा, जिनका कैच लिया अभिषेक शर्मा ने. 2 कैच ड्रॉप करने के बाद जब अभिषेक ने कैच लिया, तो उनका रिएक्शन भी देखने लायक था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अभिषेक शर्मा ने लपका कमाल का कैच
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा के हाथ से 2 कैच ड्रॉप हुए, जिसके बाद वह खुद से काफी निराश थे. मगर, जब तीसरी बार बॉल उनकी तरफ आई, तो उन्होंने इस बार मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और शानदार कैच लपका
शिवम दुबे की गेंद पर सैम अयूब ने अभिषेक शर्मा का कैच लिया और जोरदार अंदाज में जश्न मनाते दिखे. मिडिल और लेग स्टंप पर बैक-ऑफ-लेंथ की गेंद, पुल करने लायक छोटी नहीं थी, लेकिन उन्होंने उसे खेलने की कोशिश की और गेंद का ऊपरी किनारा लग गया. डीप बैकवर्ड स्क्वेयर से दौड़ते हुए अभिषेक के पास कवर करने के लिए काफी जगह थी. वह गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे और फिर आगे की ओर डाइव लगाकर दोनों हाथों से उसे पकड़ा और खुशी से उसे फेंक दिया.
Redemption served! Abhishek's clean grab ends Saim's stay in the middle 😎
— Sony LIV (@SonyLIV) September 21, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025 – LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺 #AsiaCup#INDvPAKpic.twitter.com/yzshDt3wYs
Dobara doubt mat karna🤫🔥
— Sony LIV (@SonyLIV) September 21, 2025
Watch the biggest sporting event of the year - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺
Watch Asia Cup Live - https://t.co/eub5MzFzky#AsiaCup#INDvPAK#DPWORLDASIACUP2025#SuperFour#AbhishekSharmapic.twitter.com/2obyo95buw
सूर्यकुमार यादव की चाल आई काम
पाकिस्तान के बल्लेबाज तूफानी अंदाज में रन बना रहे थे और तेजी से स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा था. तभी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने 6वें बॉलिंग विकल्प को बुलाया. शिवम दुबे ने आते ही अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया. शिवम की गेंद पर अभिषेक ने अयूब का कैच लिया और वह 17 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए, दुबे ने आते ही एक शानदार साझेदारी को तोड़ा और भारत की वापसी कराई.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत, पावर प्ले में ही बना दिए इतने रन
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, युजवेंद्र चहल छूट जाएंगे पीछे