IND vs PAK: 2 कैच ड्रॉप करने के बाद अभिषेक शर्मा ने पकड़ा कमाल का कैच, सेलिब्रेशन हुआ वायरल

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में अभिषेक शर्मा ने 2 बार कैच ड्रॉप किया, लेकिन तीसरी बार जब गेंद उनके पास आई, तो उसे उन्होंने लपक लिया.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में अभिषेक शर्मा ने 2 बार कैच ड्रॉप किया, लेकिन तीसरी बार जब गेंद उनके पास आई, तो उसे उन्होंने लपक लिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
abhishek sharma catch saim ayub

abhishek sharma catch saim ayub Photograph: (social media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही थी कि तभी उनका दूसरा विकेट सैम आयुब के रूप में गिरा, जिनका कैच लिया अभिषेक शर्मा ने. 2 कैच ड्रॉप करने के बाद जब अभिषेक ने कैच लिया, तो उनका रिएक्शन भी देखने लायक था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने लपका कमाल का कैच

पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा के हाथ से 2 कैच ड्रॉप हुए, जिसके बाद वह खुद से काफी निराश थे. मगर, जब तीसरी बार बॉल उनकी तरफ आई, तो उन्होंने इस बार मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और शानदार कैच लपका

शिवम दुबे की गेंद पर सैम अयूब ने अभिषेक शर्मा का कैच लिया और जोरदार अंदाज में जश्न मनाते दिखे. मिडिल और लेग स्टंप पर बैक-ऑफ-लेंथ की गेंद, पुल करने लायक छोटी नहीं थी, लेकिन उन्होंने उसे खेलने की कोशिश की और गेंद का ऊपरी किनारा लग गया. डीप बैकवर्ड स्क्वेयर से दौड़ते हुए अभिषेक के पास कवर करने के लिए काफी जगह थी. वह गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे और फिर आगे की ओर डाइव लगाकर दोनों हाथों से उसे पकड़ा और खुशी से उसे फेंक दिया. 

सूर्यकुमार यादव की चाल आई काम

पाकिस्तान के बल्लेबाज तूफानी अंदाज में रन बना रहे थे और तेजी से स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा था. तभी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने 6वें बॉलिंग विकल्प को बुलाया. शिवम दुबे ने आते ही अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया. शिवम की गेंद पर अभिषेक ने अयूब का कैच लिया और वह 17 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए, दुबे ने आते ही एक शानदार साझेदारी को तोड़ा और भारत की वापसी कराई.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत, पावर प्ले में ही बना दिए इतने रन

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, युजवेंद्र चहल छूट जाएंगे पीछे

एशिया कप भारत-पाकिस्तान India vs Pakistan cricket news in hindi sports news in hindi IND vs PAK
Advertisment