/newsnation/media/media_files/2025/09/21/hardik-pandya-2025-09-21-16-16-01.jpg)
Hardik Pandya Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में आज भिड़ंत होगी. दोनों टीमें दुबई क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इससे पहले लीग मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक विकेट हासिल किया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक एक विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ सकते हैं.
हार्दिक पांड्या चहल को छोड़ सकते हैं पीछे
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 इंटरनेशनल में अब तक 117 मैच खेलते हुए कुल 96 विकेट हासिल किए हैं. हार्दिक ने एशिया कप 2025 में कुल 2 विकेट लिए हासिल किए हैं. उन्होंने पहले मैच में यूएई के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 1 और ओमान के खिलाफ 1 विकेट लिया था. ओमान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल की बराबरी की थी.
हार्दिक अब पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगें. हार्दिक और चहल 96-96 विकेट के साथ संयुक्त रूप से अभी दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अर्शदीप सिंह ने 100 का आंकड़ा छू लिया है.
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अर्शदीप सिंह - 100
युजवेंद्र चहल - 96
हार्दिक पांड्या - 96
जसप्रीत बुमराह - 92
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रिकॉर्ड की बात करें तो वो अब तक 8 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान हार्दिक ने 14 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक का बेस्ट प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट चटकाना है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक के बल्ले से कुल 91 रन निकले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज एशिया कप (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन कैसा रहता.
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, महज 22 गेंदों पर जड़े इतने रन
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर आया अपडेट, सबसे बड़ा मैच विनर हो सकता है बाहर