/newsnation/media/media_files/2025/09/21/team-india-update-for-west-indies-series-2025-09-21-14-37-46.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर आया अपडेट Photograph: (Source - Google)
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम अभी यूएई में एशिया कप 2025 खेल रही है. इसके बाद 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. ताजा जानकारी के अनुसार 23 या 24 सितंबर को इस शृंखला के लिए टीम चुनी जा सकती है. इसी से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसके तहत टीम इंडिया का सबसे बड़ा सटार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है, आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं.
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्टसीरीज से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के कारण वह बीते 2 महीने से क्रिकेट से दूर है. दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ अब सीधा 14 नवंबर को शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीकाटेस्टसीरीज में नजर आएंगे. इससे साफ होता है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्टसीरीज के लिए ऋषभ पंत चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
इंग्लैंड में 2 बार चोटिल हुए ऋषभ पंत
गौरतलब है कि ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक नहीं बल्कि 2 बार चोटिल हुए थे. लॉर्ड्सटेस्ट में गेंद को रोकते हुए उनके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्होंने उस मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं की थी. फिर चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए जोफ्राआर्चर की तेज रफ्तार यॉर्कर पंत के दायें पैर के टखने में आ लगी. दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा था. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी इसके बावजूद 27 वर्षीय बल्लेबाज ने वापसी की और 54 रनकी अहम पारी खेली. इस पूरे दौरे में पंत ने 4 मैचों में 479 रन बनाए थे.
करुण नायर पर गिर सकती है गाज
भारतीय टेस्ट टीम में अब करुण नायर (Karun Nair) का टिकना मुश्किल नजर आता है. 8 साल के बाद उनकी इंग्लैंड दौरे पर वापसी हुई थी. जहां उन्हें 3 मैच खेलने का मौका मिला लेकिन किसी भी पारी में उनका प्रभावशाली योगदान नहीं रहा। 8 पारियों में उन्होंने 25 की औसत से 205 रन बनाए, जिसके बाद अब संभावना है कि टीम प्रबंधन सरफराज खान, देवदत्तपडीक्कल या श्रेयसअय्यर का रुख कर सकता है.
यह भी पढ़ें - IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया हुई ढेर, पहले वनडे में बनाए महज 225 रन
यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना के हाथ से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका छूटा, ये हैं महिला ODI में सबसे तेज शतक जड़ने वालीं 5 प्लेयर
यह भी पढ़ें - 'पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं जा सकता', आर अश्विन ने हैंडशेक विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान