/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ravichandran-ashwin-2025-09-21-11-17-41.jpg)
'पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं जा सकता', आर अश्विन ने हैंडशेक विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान Photograph: (X)
एशिया कप 2025 में रविवार 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होगी. इन दोनों की सुपर-4 में टक्कर होगी. इस मुकाबले में हाई वोल्टेज ड्रामा की उम्मीद है. पिछली बार जब ये दोनों भिड़ी थी, तब जमकर विवाद हुआ था.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. मैच के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की शिकायत की. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर व यूट्यूबर आर अश्विन ने हाल ही में इसपर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा.
अश्विन ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच के बाद पोस्ट मैच शो के साथ-साथ प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए. ये सिलसिला यूएई के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी जारी रहा. जब वो मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए. इस मैच में पाकिस्तान एक घंटे की देरी से स्टेडियम पहुंची थी. जिसके चलते मुकाबला देर से शुरू हुआ. वह मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर रहे थे. बाद में उन्होंने दावा किया कि एंडी ने माफी मांगी. जिसके बाद उन्होंने दोबारा खेलने का मन बनाया.
हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन इन दावों को सच नहीं मानते. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हो 39 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि एंडी पाइक्रॉफ्ट स्कूल टीचर नहीं हैं जो सूर्या से जबरदस्ती हाथ मिलाने के लिए कहेंगे. उनकी कोई गलती नहीं है जो वो माफी मांगेंगे. साथ ही अश्विन का ये भी कहना था कि पाकिस्तान भारत, आईसीसी व एसीसी तीनों के खिलाफ नहीं जा सकता. क्योंकि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें: BCCI: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं ये पूर्व दिग्गज, गौतम गंभीर के हैं बहुत अच्छे दोस्त
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"ये हमारा फैसला है कि हम हाथ मिलाना नहीं चाहते हैं. ये हमारे पक्ष की कहानी है. बात इधर ही खत्म हो गई. लेकिन आपने कहा कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को खेल भावना को बनाए रखना है. भाई साहब, एंडी पाइक्रॉफ्ट कोई स्कूल टीचर थोड़ी हैं. वो सूर्या को कान मरोड़ के थोड़ी ला सकता है, कि चलो हाथ मिला लो. इसमें पाइक्रॉफ्ट की गलती क्या है. आपको पता है कि आप भारत, आईसीसी या एसीसी के खिलाफ नहीं जा सकते."
"क्योंकि वो आपको भारी पड़ सकता है. बहुत सारे लोग भारत का बचाव करेंगे. आईसीसी व आईसीसी आपके ऊपर भारी जुर्माना ठोक सकते हैं. एंडी पाइक्रॉफ्ट जो कुछ भी नहीं कर सकते, उसके पीछे आप पड़ गए. और बोल रहे हो कि उन्होंने माफी भी मांग ली. वो किस गुनाह के लिए माफी मांगेंगे."
यहां देख सकते हैं वीडियो
🚨🚨 Ravichandran Ashwin owned & trashed Pakistan's cricket & exposed PCB on Andy Pycroft's fake apology video.
— Rajiv (@Rajiv1841) September 20, 2025
- Ashwin said that PCB is so coward that they cannot go against Indian Cricket, ICC or even ACC. If they would have gone against ICC then would have faced heavy… pic.twitter.com/d8PP8dAf1g
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखने उतरेगा भारत, दोनों की प्लेइंग-11 ऐसी हो सकती है