BCCI: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं ये पूर्व दिग्गज, गौतम गंभीर के हैं बहुत अच्छे दोस्त

BCCI: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का जल्द ऐलान हो सकता है. इस पोस्ट के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का नाम सामने आ रहा है. जो गौतम गंभीर के बहुत अच्छे दोस्त हैं.

BCCI: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का जल्द ऐलान हो सकता है. इस पोस्ट के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का नाम सामने आ रहा है. जो गौतम गंभीर के बहुत अच्छे दोस्त हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Gautam Gambhirs old buddy Mithun Manhas set to be appointed as new BCCI president

BCCI: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं ये पूर्व दिग्गज, गौतम गंभीर के हैं बहुत अच्छे दोस्त Photograph: (X)

BCCI: बीसीसीआई का अध्यक्ष पद पिछले कुछ समय से खाली है. हाल ही में रोजर बिन्नी ने कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये पोस्ट छोड़ दिया था. जिसके बाद उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. हालांकि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को जल्द नया अध्यक्ष मिलने वाला है.

Advertisment

28 सितंबर को मुंबई में वार्षिक आम बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें नए BCCI अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके लिए जो नाम सामने आ रहा है, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की. साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से उनका गहरा नाता है. 

ये दिग्गज बनेंगे नए BCCI अध्यक्ष

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में जम्मू-कश्मीर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मिथुन मन्हास का नाम सामने आ रहा है. 28 सितंबर को होने वाले चुनाव में वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ की ओर से प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगे. इस रेस में पंजाब की तरफ से हरभजन सिंह व कर्नाटक से रघुराम भट्ट शामिल होंगे. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मन्हास निर्विरोध रूप से बीसीसीआई प्रेसिडेंट चुने जाएंगे. उन्हें किसी अन्य से कोई चुनौती नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: आज कितने बजे से शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच? यहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला

गौतम गंभीर से है पुरानी दोस्ती

मिथुन मन्हास का वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से खास नाता है. डोमेस्टिक क्रिकेट में दोनों साथ में लंबे समय तक दिल्ली के लिए खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल में शुरुआती संस्करणों में गंभीर और मिथुन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए दिखे थे. ऐसे में इनकी दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है. 

डोमेस्टिक क्रिकेट में बनाए हैं ढेरों रन

भारत के घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास का कद काफी ऊंचा है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 157 फर्स्ट क्लास मैचों की 244 पारियों में 9714 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.82 का रहा है. जिसमें उनके बल्ले से 27 शतक व 49 अर्धशतक निकले. उनका सर्वोच्च स्कोर 205 नाबाद है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलिंग भी करते थे. साथ ही मिथुन मन्हास विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखने उतरेगा भारत, दोनों की प्लेइंग-11 ऐसी हो सकती है

gautam gambhir Who's Mithun Manhas BCCI President Mithun Manhas Mithun Manhas bcci new president BCCI President bcci
Advertisment